आ गये मैया के नौ दिन बहार के

आ गये मैया के नौ दिन बहार के

आ गये मैया के नौ दिन,
बहार के सबके भंडार भरे,
आ गये मैया के नौ दिन,
बहार के सबके भंडार भरे।

मैया को वीणा बहुत पसंद है
मुख पे छा रही लाली आज,
सबके भंडार भरे,
आ गये मैया के नौ दिन,
बहार के सबके भंडार भरे।

चौरा डोले मैया के भवन में
देखो छाई है खुशियां अपार,
सबके भंडार भरे
आ गये मैया के नौ दिन,
बहार के सबके भंडार भरे।

अटल सुहाग मैं तो,
मैया जी से मांग लाई,
और गोदी में मांग लाई लाल,
सबके भंडार भरे,
आ गये मैया के नौ दिन,
बहार के सबके भंडार भरे।

ताजे फूल ले आई मालिनिया,
मेरो मंदिर रहो महकाये,
सबके भंडार भरे,
आ गये मैया के नौ दिन,
बहार के सबके भंडार भरे।

मैया को झूला बहुत पसंद है,
झोटा दे रहे भक्त सारे आज,
सबके भंडार भरे,
आ गये मैया के नौ दिन,
बहार के सबके भंडार भरे।

मैया जी के लग गई हरी हरी मेहंदी,
मेरे रच गये दोनो हाथ,
सबके भंडार भरे,
आ गये मैया के नौ दिन,
बहार के सबके भंडार भरे।
नवरात्रि के पावन दिनों में माता रानी की कृपा सब पर बरसती है। मां को वीणा और झूला प्रिय हैं और हम प्रेम से झूला झुला रहे हैं। मां के भवन में आनंद और खुशियों की बहार छाई है। सुहागिनें अटल सुहाग और संतान का आशीर्वाद पा रही हैं। हम रंग बिरंगे फूल चढ़ा रहे हैं और माता के हाथों में हरी हरी मेहंदी रच रही है। जय माता रानी की।


Aa Gaye Maiya Ke Nau Din Bahaar Ke-

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
अपने पसंद के गायक कलाकार के अनुसार भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


नवरात्रि में जब हर भक्त का मन माँ की भक्ति में रंग जाता है, जैसे वसंत में फूल खिलते हैं। माँ की कृपा से हर घर में सुख, समृद्धि और खुशियाँ आती हैं, मानो उनके आशीर्वाद से जीवन के सारे भंडार भर जाएँ।

माँ को वीणा और झूला प्रिय है, और भक्त उनके लिए प्रेम से सब कुछ सजाते हैं। जैसे कोई अपने घर में प्रिय मेहमान के लिए हर चीज़ को प्यार से तैयार करता है, वैसे ही भक्त माँ के भवन को फूलों से महकाते हैं और झूला झुलाते हैं। माँ के चेहरे की लाली और उनके हाथों की मेहंदी भक्तों के मन को और भी रंग देती है, जैसे कोई उत्सव अपने चरम पर हो।

सुहागिनों की भावनाएँ भी खूबसूरती से उभरती हैं, जो माँ से अटल सुहाग और संतान का आशीर्वाद माँगती हैं। यह विश्वास है कि माँ की कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है। जैसे कोई माँ अपने बच्चों की हर पुकार सुनती है, वैसे ही माँ दुर्गा अपने भक्तों के मन की हर बात को पूरा करती हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url