श्याम मेरा नंबर वन है भजन
श्याम मेरा नंबर वन है
खाटू का वो सेठ सांवरा,
भक्तों पर प्यार लुटाता है,
खाटू जाने वाला खाली हाथ,
ना लौट के आता है,
खाटू जाने वाला खाली हाथ,
ना लौट के आता है।
खाटू नरेश की जय।
एक सेठ है खाटू में सबका,
खुशियों से भरे जीवन है,
जो काम नहीं बनता जग में,
खाटू में बने फौरन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
जो भी रोता रोता जाये,
हंसता हंसता आता है,
आंख में आंसू प्रेमी के,
मेरा बाबा देख ना पाता है,
सबकी अर्जी पर सुनवाई,
करता वह फौरन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
खुले हुए खाटू में मेरे,
बाबा के भंडार है,
मांगने वाले लाखों हैं,
वो सेठ बड़ा दातार है,
कर देता धनवान अगर,
प्रेमी उसका निर्धन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
आकाशदीप और लक्षद्वीप,
श्री श्याम के भजन सुनाते हैं,
गली गली और नगर नगर,
श्री श्याम की महिमा गाते हैं,
उनके घर आते बाबा,
करवाते जो कीर्तन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
एक सेठ है खाटू में सबका,
खुशियों से भरे जीवन है,
जो काम नहीं बनता जग में,
खाटू में बने फौरन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
भक्तों पर प्यार लुटाता है,
खाटू जाने वाला खाली हाथ,
ना लौट के आता है,
खाटू जाने वाला खाली हाथ,
ना लौट के आता है।
खाटू नरेश की जय।
एक सेठ है खाटू में सबका,
खुशियों से भरे जीवन है,
जो काम नहीं बनता जग में,
खाटू में बने फौरन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
जो भी रोता रोता जाये,
हंसता हंसता आता है,
आंख में आंसू प्रेमी के,
मेरा बाबा देख ना पाता है,
सबकी अर्जी पर सुनवाई,
करता वह फौरन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
खुले हुए खाटू में मेरे,
बाबा के भंडार है,
मांगने वाले लाखों हैं,
वो सेठ बड़ा दातार है,
कर देता धनवान अगर,
प्रेमी उसका निर्धन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
आकाशदीप और लक्षद्वीप,
श्री श्याम के भजन सुनाते हैं,
गली गली और नगर नगर,
श्री श्याम की महिमा गाते हैं,
उनके घर आते बाबा,
करवाते जो कीर्तन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
एक सेठ है खाटू में सबका,
खुशियों से भरे जीवन है,
जो काम नहीं बनता जग में,
खाटू में बने फौरन है,
इसीलिए तो श्याम प्रेमी कहते हैं,
श्याम मेरा नंबर वन है,
श्याम मेरा नंबर वन है।
खाटू के सेठ सांवरा हम भक्तों पर खूब प्यार लुटाते हैं और इनके दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। जो भी दुखी होकर आता है वो हंसते हुए लौटता है क्योंकि श्याम बाबा उसकी फरियाद तुरंत सुनते हैं। बाबा के दरबार में किसी की भी अर्जी खाली नहीं जाती वहां हर काम तुरंत बनता है। खाटू श्याम जी बहुत बड़े दानी हैं वो गरीब को भी धनवान बना देते हैं। इसीलिए श्याम प्रेमी कहते हैं श्याम मेरा नंबर वन है। जय श्री श्याम।
Shyam Mera Namber Van Hai -Shyam Mera No. 1 Hai || Lakshay Deep || Akash Deep || Latest Shyam Baba Bhajan 2025
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
अपने पसंद के गायक कलाकार के अनुसार भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- Shyam Mera No. 1 Hai
Singer :- Lakshay Deep, Akash Deep
Music :- Sourabh Kohli
Lyrics:- Akash Deep
Singer :- Lakshay Deep, Akash Deep
Music :- Sourabh Kohli
Lyrics:- Akash Deep
भजन उस प्रेम और भरोसे को बयां करता है, जो भक्त अपने बाबा के लिए रखता है, जिन्हें वह अपना सबसे बड़ा सहारा मानता है। खाटू का सेठ सांवरा अपने भक्तों पर अपार प्यार लुटाता है, जैसे कोई दयालु पिता अपने बच्चों की हर पुकार सुनता है।
बाबा का दरबार ऐसा है, जहाँ कोई खाली हाथ नहीं लौटता। जो दुखी मन से उनके पास जाता है, वह हँसता-मुस्कुराता लौटता है। जैसे कोई बच्चा अपनी माँ के पास रोते हुए जाए और माँ उसे गले लगाकर सारी तकलीफ़ दूर कर दे, वैसे ही श्याम बाबा अपने भक्तों के आँसुओं को देख नहीं पाते। उनकी कृपा से हर अर्ज़ी तुरंत पूरी होती है, और असंभव काम भी सहज हो जाते हैं।
बाबा का दरबार ऐसा है, जहाँ कोई खाली हाथ नहीं लौटता। जो दुखी मन से उनके पास जाता है, वह हँसता-मुस्कुराता लौटता है। जैसे कोई बच्चा अपनी माँ के पास रोते हुए जाए और माँ उसे गले लगाकर सारी तकलीफ़ दूर कर दे, वैसे ही श्याम बाबा अपने भक्तों के आँसुओं को देख नहीं पाते। उनकी कृपा से हर अर्ज़ी तुरंत पूरी होती है, और असंभव काम भी सहज हो जाते हैं।