महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा भजन
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा भजन
मेरी जिंदगी का कुछ भी न पता,
मेरे शंकर जी बस तू ही बता,
मैं कितना जियूं जितना भी जियूं,
तेरे चरणों में मनै ले तू बिठा।
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा,
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा।
मैं कुछ न कहूं बस तेरी सुनूं,
तेरी भक्ति में ही लीन रहूं,
दुनियादारी छोड़ी मैंने,
अब तुझको ही मैं अपना कहूं।
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा,
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा।
थक गया हूं मैं ज़िंदगी की दौड़ से,
अब चाहता हूं थोड़ा सुकून मैं।
न चलने की हालत में हूं,
तेरी शरण में रहना चाहता हूं।
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा,
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा।
मेरे शंकर जी बस तू ही बता,
मैं कितना जियूं जितना भी जियूं,
तेरे चरणों में मनै ले तू बिठा।
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा,
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा।
मैं कुछ न कहूं बस तेरी सुनूं,
तेरी भक्ति में ही लीन रहूं,
दुनियादारी छोड़ी मैंने,
अब तुझको ही मैं अपना कहूं।
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा,
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा।
थक गया हूं मैं ज़िंदगी की दौड़ से,
अब चाहता हूं थोड़ा सुकून मैं।
न चलने की हालत में हूं,
तेरी शरण में रहना चाहता हूं।
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा,
महादेव मेरे तेरे बिना कुछ भी नहीं मेरा।
Mahadev Mere Tere Bina Kuchh Bhi Nahin Mera Bhajan Mahadev Mere Tere Bina Kuch Bhi Nhi Mera ! Raja julana new bhole song #mhadevmere #bhagti #saman
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Raja Julana
Music - Rahul detoria
Writer - Deep baghpath
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Music - Rahul detoria
Writer - Deep baghpath
हमारे जीवन में महादेव के बिना कुछ भी शेष नहीं हैं मेरा सब कुछ उन्हीं से है। हम नहीं जानते कि हमें कितना जीना है या किस दिशा में चलना है, बस महादेव ही हमारा मार्ग बताएं। अब हम दुनियादारी से थक चुके हैं और अपने आप को उनकी भक्ति में पूरी तरह समर्पित करना हैं। हमारी आत्मा अब बस थोड़े सुकून की तलाश में है जो सिर्फ उनके चरणों में ही मिल सकता है। हे महादेव अब हमारी यही प्रार्थना है कि हमारा मन सदा आपके चरणों में ही स्थिर हो जाए। हर हर महादेव।