नंदकिशोरी क्या बतलाऊं दुख भजन
नंदकिशोरी क्या बतलाऊं दुख में भरी हर बात है भजन
नंदकिशोरी क्या बतलाऊं,
दुख में भरी हर बात है,
आपने पकड़ा हाथ है,
फिर दुनिया मेरे साथ है।
राह में जैसे भटके फकीरा,
वैसे ही मैं भटक रही थी,
इस जग की अनसुनी बातें,
मन को मेरे खटक रही थी।
आपकी भक्ती में गुम हुई,
तो सुधरे सभी हालात है,
आपने पकड़ा हाथ है,
फिर दुनिया मेरे साथ है।
सूने सूने इस जीवन का,
आप ही इक आधार हो राधे,
फंस ही गई थी मैं तो भंवर में,
आप ही नैया पार हो राधे।
जबसे लगन लगी मुझे आपसे,
खुशियों मे दिन रात है,
आपने पकड़ा हाथ है,
फिर दुनिया मेरे साथ है।
Nandkishori Kya Batalaun Dukh Me Bhari Har Baat Hai Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हम जीवन की राह में भटक रहे थे। हर ओर दुख और निराशा का साया था। इस संसार की अनकही और कटु बातें हमारे मन को बहुत खटक रही थीं। तभी राधे ने हमारा हाथ थामा और हमारी दुनिया ही बदल गई। उनकी भक्ति में डूबते ही हमारे जीवन के हालात सुधरने लगे। अब वही हमारे जीवन का एकमात्र सहारा हैं। जब हम जीवन की भंवर में फंसे थे, तब उन्होंने ही हमारी नैया पार लगाई। अब जबसे हमारा मन राधे से जुड़ा है, हर दिन खुशियों से भरा हुआ लगता है। जय श्री राधे।
राधा रानी की भक्ति और उनके प्रेम का यह भाव भक्त के हृदय को एक ऐसी भक्ति और आनंद से भर देता है, जो उसे सारे दुखों से मुक्त कर प्रभु की शरण में ले जाता है। यह भजन उस अटल विश्वास को दर्शाता है कि राधे ने भक्त का हाथ थामकर उसे दुनिया के साथ जोड़ दिया, जिससे उसका दुख भरा मन सुकून पाता है। फकीर की तरह राह में भटकता भक्त, जग की अनसुनी बातों से परेशान, राधा की भक्ति में डूबकर अपने बिगड़े हालात को सुधार लेता है। राधा का प्रेम भक्त को यह सिखाता है कि उनकी शरण में ही सच्चा सहारा और शांति है। यह भक्ति भक्त को राधे के चरणों में समर्पित होने की प्रेरणा देती है।
►Singer - Larissa Almeida
►Lyrics - Ravi Chavhan
►Music - Kanha Singh
►Composer - Kanha Singh
►Label - DR TUNES
►Lyrics - Ravi Chavhan
►Music - Kanha Singh
►Composer - Kanha Singh
►Label - DR TUNES
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मुख दुनिया मोड़ेगी श्यामा Mukh Duniya Modegi Shyama
- सज धज कर बैठयो म्हारो सांवरियो Saj Dhaj Kar Baithyo