मेरे भोले ने मुझे आज बुलाया है भजन
मेरे भोले ने मुझे आज बुलाया है भजन
मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है,
मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है,
नंदी से मेरे लिए,
संदेशा भी भिजवाया है,
ओ मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है।
भोले के लिए थोड़ी खीर बनाकर,
मैं जल्दी घर से निकल गया,
आधे रास्ते में याद आया,
गंगाजल तो घर ही भूल गया।
भोले के लिए थोड़ी खीर बनाकर,
मैं जल्दी घर से निकल गया,
आधे रास्ते में याद आया,
गंगाजल तो घर ही भूल गया।
बाबा के सर से तो खुद,
मां गंगा ही बहती है,
माफ कर देंगे भूल मेरी,
नंदी ने हंस के कहा।
मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है,
नंदी से मेरे लिए,
संदेशा भी भिजवाया है,
ओ मेरे भोले ने मुझे
आज बुलाया है।
पूरे रास्ते नंदी के साथ,
मैं भोले की बात करता रहा,
मिल के क्या क्या कहूंगा,
बस ये याद करता रहा।
पूरे रास्ते नंदी के साथ,
मैं भोले की बात करता रहा,
मिल के क्या क्या कहूंगा,
बस ये याद करता रहा।
जिसे पहले ही सब पता है,
वो तो सबका स्वामी है,
फिर भी मुझे याद किया है,
मैं तो खुशी के मारे ही रो पड़ा।
मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है,
नंदी से मेरे लिए,
संदेशा भी भिजवाया है,
ओ मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है।
आज बुलाया है,
मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है,
नंदी से मेरे लिए,
संदेशा भी भिजवाया है,
ओ मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है।
भोले के लिए थोड़ी खीर बनाकर,
मैं जल्दी घर से निकल गया,
आधे रास्ते में याद आया,
गंगाजल तो घर ही भूल गया।
भोले के लिए थोड़ी खीर बनाकर,
मैं जल्दी घर से निकल गया,
आधे रास्ते में याद आया,
गंगाजल तो घर ही भूल गया।
बाबा के सर से तो खुद,
मां गंगा ही बहती है,
माफ कर देंगे भूल मेरी,
नंदी ने हंस के कहा।
मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है,
नंदी से मेरे लिए,
संदेशा भी भिजवाया है,
ओ मेरे भोले ने मुझे
आज बुलाया है।
पूरे रास्ते नंदी के साथ,
मैं भोले की बात करता रहा,
मिल के क्या क्या कहूंगा,
बस ये याद करता रहा।
पूरे रास्ते नंदी के साथ,
मैं भोले की बात करता रहा,
मिल के क्या क्या कहूंगा,
बस ये याद करता रहा।
जिसे पहले ही सब पता है,
वो तो सबका स्वामी है,
फिर भी मुझे याद किया है,
मैं तो खुशी के मारे ही रो पड़ा।
मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है,
नंदी से मेरे लिए,
संदेशा भी भिजवाया है,
ओ मेरे भोले ने मुझे,
आज बुलाया है।
Bhole Ka Bulawa | [OFFICIAL SONG] | Raj | DT | (Bhole Ka Haal Chaal 2)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारे भोलेनाथ ने आज हमें स्वयं बुलाया है। यह हमारे जीवन का सबसे पावन क्षण बन गया है। हमने प्रेम से भोले के लिए खीर तो बनाई, लेकिन गंगाजल घर ही भूल आए। फिर भी नंदी ने मुस्कुराकर दिल को ढांढस बंधाया कि हमारे भोलेनाथ क्षमा कर देंगे। रास्ते भर हम नंदी के संग भोले की बातें करते रहे। दिल में यही उमंग रही कि मिलकर क्या कहेंगे क्या मांगेंगे। लेकिन जब ये एहसास हुआ कि सब कुछ जानने वाले भोले ने हमें याद किया, तो हमारी आंखें भावुकता से भर आईं। यह बुलावा हमारे लिए वरदान से कम नहीं, जैसे स्वयं शिव ने हमें अपने हृदय से लगाया हो। जय भोलेनाथ।
भोले बाबा की पुकार और उनकी कृपा का यह भाव भक्त के हृदय को एक ऐसी भक्ति और हर्ष से भर देता है, जो उसे सदा प्रभु की स्मृति में डुबो देता है। यह भजन उस अटल विश्वास को दर्शाता है कि भोले ने भक्त को बुलाकर और नंदी के माध्यम से संदेश भिजवाकर अपने प्रेम का आह्वान किया है। खीर बनाकर जल्दी में निकला भक्त गंगाजल भूल जाता है, पर नंदी की हँसी और भोले की माँ गंगा की उपस्थिति उसे यह विश्वास दिलाती है कि उनकी कृपा उसकी भूल को माफ कर देगी। यह भक्ति भक्त को भोले की शरण में समर्पित होने और उनके प्रेम में रंगने की प्रेरणा देती है।
Songs: Bhole Ka Bulawa
Singer: Raj
Lyricist: DT
Singer: Raj
Lyricist: DT