प्रभु ने याद किया हां मेरा नाम लिया भजन

प्रभु ने याद किया हां मेरा नाम लिया भजन

एक हवा का झोंका आया,
जब मुझसे वो टकराया
फिर कहने लगा कुछ ऐसे,
तुम्हें वृंदावन में बुलाया,
प्रभु ने याद किया,
हां मेरा नाम लिया।

बीती उमरिया बीते जमाने,
दरस बिना हुए नैन दीवाने
प्रीत लगी है तुमसे बांकेबिहारी,
सुन लीजो प्रभु अरज हमारी,
मैंने शुभ संदेश है पाया,
आज मेरा मन हर्षाया,
प्रभु ने याद किया,

छोड़ के तेरा द्वार ना जाऊं, 
जीवन ये सारा तुम पे लुटाऊं,
तुमसे बंधी है मोहन प्रीत की डोरी, 
छोड़ ना देना प्रभु बैयां ये मोरी,
मैने जग से मोह छुड़ाया, 
सब भूल गया मोह माया,
प्रभु ने याद किया हां मेरा नाम लिया।


Prbhu Ne Yaad Kiya | New Krishna Bhajan| प्रभु ने याद किया | कृष्ण भजन वृंदावन धाम |Pushpendra

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
श्रीकृष्ण की पुकार और वृंदावन की प्रीत का यह भाव भक्त के हृदय को एक ऐसी भक्ति और हर्ष से भर देता है, जो उसे सदा बांकेबिहारी की स्मृति में डुबो देता है। यह भजन उस अटल विश्वास को दर्शाता है कि प्रभु का एक हवा का झोंका भक्त को वृंदावन बुलाकर उनके नाम की स्मृति दिलाता है, जिससे उसका मन शुभ संदेश पाकर आनंदित हो उठता है। बीती उम्र और दीवाने नैनों की प्रीत बांकेबिहारी से जुड़कर अरज बन जाती है, जो प्रभु की कृपा से पूरी होने की आस जगाती है। यह भक्ति भक्त को प्रभु के द्वार पर समर्पित होने और उनकी प्रीत की डोरी में बंधने की प्रेरणा देती है। 

प्रभु का द्वार छोड़कर कहीं न जाने और जीवन को उनके चरणों में लुटाने की भावना भक्त के मोह-माया से मुक्त होने को दर्शाती है। यह भाव उस गहरे विश्वास को व्यक्त करता है कि मोहन की प्रीत की डोरी से बंधा भक्त जग की सारी माया भूल जाता है, और प्रभु की याद में उसका मन हर्षित रहता है। बांकेबिहारी की कृपा भक्त को यह सिखाती है कि उनकी पुकार ही सच्चा सुख और मुक्ति का मार्ग है। यह प्रेम और समर्पण भक्त को सदा प्रभु के चरणों में लीन रखता है, जिससे उसका जीवन उनकी कृपा और प्रेम की रोशनी से सदा चमकता रहता है।

एक दिन जैसे हवा ने कोई संदेश लाकर छू लिया और हमारे मन ने अनुभव किया कि प्रभु ने हमें याद किया है। लम्बी तपस्या और इंतज़ार के बाद ऐसा लगा कि उनका आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ है। नैनों में दर्शन की प्यास थी और हृदय में प्रीत का दीपक जलता रहा। आज वह प्रेम और पुकार साकार हो गई। संसार के मोह माया से मन अलग हो गया। अब जीवन का हर क्षण प्रभु को समर्पित करना है। यह अनुभूति ही सबसे बड़ा वरदान है कि प्रभु ने हमें याद किया और अपने प्रेम से भर दिया। जय श्री कृष्ण।
 
Title - Prbhu Ne Yaad Kiya 
Lyrics -Pushpendra Chauhan 
Singer -Pushpendra Chauhan 
Music -Explore Recording Studio Dhampur 
Category -Krishna Bhajan 
Video -Sandeep & Team
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url