देख गरीबी मत रोना बाबा श्याम आयेंगे भजन

देख गरीबी मत रोना बाबा श्याम आयेंगे भजन

देख गरीबी मत रोना,
बाबा श्याम आयेंगे,
ओ खोल खजाना बैठे हैं,
श्याम श्री झोली भर जायेंगे।

सेठ सांवरा लखदातार,
कहती दुनिया सारी,
बैठा झोली भरने को,
करके श्याम तैयारी,
खाली झोली श्याम के आगे,
जब फैलायेंगे,
देख गरीबी मत रोना,
बाबा श्याम आयेंगे।

जो भी देगा श्याम तुमसे,
बदले में कुछ ना लेगा,
प्रेम प्यार और भाव का भूखा,
मालामाल कर देगा,
मन को साफ करके जब,
हम खाटू जायेंगें,
देख गरीबी मत रोना,
बाबा श्याम आयेंगे।

खाटू आकर देख ले,
तू मेरे श्याम का जादू,
कर देगा मालामाल,
सच कहता है राजू,
अपने सारे दुख और गम को,
भूल जायेंगे,
देख गरीबी मत रोना,
बाबा श्याम आयेंगे।


Dekh Garibi Mat Rona Baba Shyam Aayenge Bhajan देख गरीबी मत रोना DEKH GARIBI MAT RONA बाबा श्याम आएंगे MONIKA BATRA MARUTI STUDIO

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
गरीबी और दुखों से डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि बाबा श्याम सबका सहारा बनकर आते हैं। बाबा श्याम खजाना खोलकर बैठे हैं और सच्चे प्रेम से खाली झोली को भर देते हैं। श्याम किसी से कुछ नहीं मांगते बस सच्चे मन और भाव के भूखे हैं। जब मन को शुद्ध कर हम खाटू जाते हैं, तो श्याम हमारी झोली खुशियों से भर देते हैं। बाबा श्याम के दर पर सारे दुख भूल जाते हैं और उनका जादू जीवन को मालामाल कर देता है। जय श्री श्याम।
 
bhajan - DEKH GARIBI MAT RONA 
singer -Composer monika batra 
writer -rajesh bhargava raju
music -maruti studio rewari (vicky sharma)
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url