तोड़ दिया है अपनों ने श्याम मेरा सुकून भजन

तोड़ दिया है अपनों ने श्याम मेरा सुकून खो गया भजन

तोड़ दिया है अपनों ने श्याम,
मेरा सुकून खो गया, 
दर्द सहन नहीं होता है बाबा, 
मैं रोते रोते सो गया,
तोड़ दिया है अपनों ने श्याम,
मेरा सुकून खो गया।

किसको सुनाऊं हाल,
कोई सुनता नहीं,
मेरी मन की श्याम,
कोई समझता नहीं,
जो आया जीवन में,
अरमानों को मेरे धो गया,
दर्द सहन नहीं होता है बाबा, 
मैं रोते रोते सो गया,
तोड़ दिया है अपनों ने श्याम,
मेरा सुकून खो गया।

रिश्ते निभाना अब तो,
मुश्किल हो गया,
मुंह का मीठा,
मन का काला हो गया,
मतलबी इंसान सबका,
अब प्यार हो गया,
दर्द सहन नहीं होता है बाबा, 
मैं रोते रोते सो गया,
तोड़ दिया है अपनों ने श्याम,
मेरा सुकून खो गया।

धोखे में रखना मैं जानता नहीं,
अब राजू किसी को मानता नहीं,
हार के आया विक्की मेरे श्याम,
अब तेरा हो गया,
तोड़ दिया है अपनों ने श्याम,
मेरा सुकून खो गया।

दर्द सहन नहीं होता है बाबा, 
मैं रोते रोते सो गया,
तोड़ दिया है अपनों ने श्याम,
मेरा सुकून खो गया।


Tod Diya Hai Apno Ne Shyam Mera Sukoon Kho Gaya Bhajan तोड़ दिया अपनों ने श्याम TOD DIYA APNO NE SHYAM एक श्याम भक्त की श्याम बाबा से पुकार vicky sharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
bhajan - TOD DIYA APNO NE SHYAM 
singer composer -vicky sharma 
writer -rajesh bhargava raju
music -maruti studio rewari (vicky sharma) 
dop- Rajesh bhargava raju 
producer -daksh aayush bhargava
 
हे बाबा श्याम हमने अपने जीवन में अपनों से इतना दर्द पाया कि अब रिश्तों पर भरोसा करना भी मुश्किल हो गया है। हमारा सुकून छिन गया है और अब हर रात आंखों में आंसुओं के साथ कटती है। हमारी बातें कोई नहीं समझता, न ही हमारे दिल का हाल कोई सुनता है। हर रिश्ता स्वार्थ से भरा लगता है। जहां मीठे बोलों के पीछे छलावा छुपा होता है। अब हम हारकर सिर्फ अपने श्याम को अपना मानते हैं क्योंकि वो ही सच्चा सहारा है। जय श्री श्याम। 
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url