भक्त के संग मेरा सांवरिया दिल का रिश्ता भजन
भक्त के संग मेरा सांवरिया दिल का रिश्ता जोड़े भजन
जिसकी पकड़े बाहें बाबा,
बाहें कभी ना छोड़े,
भक्त के संग मेरा सांवरिया,
दिल का रिश्ता जोड़े,
सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सांवरिया।
बाबा से जो प्रेम बढ़ाए,
बाबा उसको गले लगाए,
मौज उड़ाए मौज उड़ाए,
जो कोई श्याम से प्रीत निभाये,
श्याम सदा अपने प्रेमी को,
अपनी तरफ ही मोड़े,
भक्त के संग मेरा सांवरिया,
दिल का रिश्ता जोड़े,
सांवरिया सांवरिया।
बाबा बांह पकड़ ले,
तुझ बिन कौन मेरा सांवरिया।
श्याम शरण में जाकर देखो,
श्याम की महिमा गाकर देखो,
जाकर देखो गाकर देखो,
श्याम को अपना बना कर देखो,
चौखानी सांवरिया सारी,
जंजीरों को तोड़े,
भक्त के संग मेरा सांवरिया,
दिल का रिश्ता जोड़े,
सांवरिया सांवरिया।
जिसकी पकड़े बाहें बाबा,
बाहें कभी ना छोड़े,
भक्त के संग मेरा सांवरिया,
दिल का रिश्ता जोड़े,
सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सांवरिया।
बाहें कभी ना छोड़े,
भक्त के संग मेरा सांवरिया,
दिल का रिश्ता जोड़े,
सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सांवरिया।
बाबा से जो प्रेम बढ़ाए,
बाबा उसको गले लगाए,
मौज उड़ाए मौज उड़ाए,
जो कोई श्याम से प्रीत निभाये,
श्याम सदा अपने प्रेमी को,
अपनी तरफ ही मोड़े,
भक्त के संग मेरा सांवरिया,
दिल का रिश्ता जोड़े,
सांवरिया सांवरिया।
बाबा बांह पकड़ ले,
तुझ बिन कौन मेरा सांवरिया।
श्याम शरण में जाकर देखो,
श्याम की महिमा गाकर देखो,
जाकर देखो गाकर देखो,
श्याम को अपना बना कर देखो,
चौखानी सांवरिया सारी,
जंजीरों को तोड़े,
भक्त के संग मेरा सांवरिया,
दिल का रिश्ता जोड़े,
सांवरिया सांवरिया।
जिसकी पकड़े बाहें बाबा,
बाहें कभी ना छोड़े,
भक्त के संग मेरा सांवरिया,
दिल का रिश्ता जोड़े,
सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सांवरिया।
Bhakt Ke Sang Mera Sanwariya Dil Ka Rista Jode Bhajan बाहें कभी ना छोड़े | Khatu Shyam Bhajan | Baanhe Kabhi Na Chode | Puneet Singh | Pramod Chokhani
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
► Album : बाहें कभी ना छोड़े
► Song : बाहें कभी ना छोड़े
► Singer : Puneet Singh
► Writer : Pramod Chokhani
►Composer : Pramod Chokhani Puneet Singh
► Music Director : Puneet Singh
► Produced By: Pramod Chokhani
► Song : बाहें कभी ना छोड़े
► Singer : Puneet Singh
► Writer : Pramod Chokhani
►Composer : Pramod Chokhani Puneet Singh
► Music Director : Puneet Singh
► Produced By: Pramod Chokhani
जो भी सच्चे मन से बाबा श्याम का हाथ थामता है बाबा श्याम उसे कभी नहीं छोड़ते। श्याम अपने भक्तों से दिल का अटूट रिश्ता जोड़ लेते हैं और हर कदम पर साथ निभाते हैं। जो प्रेम पूर्वक श्याम का नाम लेते हैं श्याम उन्हें अपने आलिंगन में भर लेते हैं। श्याम की शरण में जाने वाला हर व्यक्ति बंधनों से मुक्त हो जाता है और जीवन में नई राह पाता है। सांवरिया अपने भक्तों के साथ हमेशा रहते हैं और उन्हें कभी अकेला महसूस नहीं होने देते। जय श्री श्याम।