तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा भजन
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा भजन
तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा,
तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
बाबा मैं हार गया हूं,
हार कर तुम्हें पुकारा,
वचन जो मां को दिया था,
बनो हारे का सहारा,
आकर मेरी लाज बचा लो,
ओ लीले के असवार,
वचन दिया जो निभाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
सुना कलयुग में बाबा,
तेरा ही डंका बाजे,
याद जब प्रेमी करता,
श्याम चलता है सागे,
मोर छड़ी का झाड़ा देकर,
करते तुम कल्याण,
मुझको भी झाड़ा देना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
शीश के दानी बाबा,
तुम्हें ही आना पड़ेगा,
क्यों किसी ओर को बोलूं
ये साथ निभाना पड़ेगा,
आगे तुम्हारी मर्जी बाबा,
मैं करता हूं अरदास,
लाज को बाबा बचाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
बेटा हूं तेरा बाबा,
इसीलिए जिद हूं करता,
मेरे परिवार का बाबा,
तू ही तो कर्ता धर्ता,
दीपक आया हार के दर पे,
बाबा अब तो पकड़ लो ना,
गोद में वैशू को बिठाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा,
तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
बाबा मैं हार गया हूं,
हार कर तुम्हें पुकारा,
वचन जो मां को दिया था,
बनो हारे का सहारा,
आकर मेरी लाज बचा लो,
ओ लीले के असवार,
वचन दिया जो निभाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
सुना कलयुग में बाबा,
तेरा ही डंका बाजे,
याद जब प्रेमी करता,
श्याम चलता है सागे,
मोर छड़ी का झाड़ा देकर,
करते तुम कल्याण,
मुझको भी झाड़ा देना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
शीश के दानी बाबा,
तुम्हें ही आना पड़ेगा,
क्यों किसी ओर को बोलूं
ये साथ निभाना पड़ेगा,
आगे तुम्हारी मर्जी बाबा,
मैं करता हूं अरदास,
लाज को बाबा बचाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
बेटा हूं तेरा बाबा,
इसीलिए जिद हूं करता,
मेरे परिवार का बाबा,
तू ही तो कर्ता धर्ता,
दीपक आया हार के दर पे,
बाबा अब तो पकड़ लो ना,
गोद में वैशू को बिठाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको सुनना पड़ेगा।
Tum Hi Sunoge Tumko Sunana Padega Bhajan -
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
अपने पसंद के गायक कलाकार के अनुसार भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Producer: Deepak Janveja
Lyricist: Vaishnavi Janveja
Lyricist, Composer: Deepak Janveja
Lyricist: Vaishnavi Janveja
Lyricist, Composer: Deepak Janveja
हार का भाव इस भजन में गहरा है। भक्त अपनी कमजोरियों और असफलताओं को स्वीकार करता है, जैसे कोई अपने पिता से खुलकर कहे, “मैं थक गया, अब तुम ही रास्ता दिखाओ।” यहाँ वह श्रीकृष्णजी को माँ के सामने किए वचन की याद दिलाता है, जैसे कोई बच्चा अपने वादे को पूरा करने की जिद करता है। यह विश्वास है कि श्रीकृष्णजी, जो हारे का सहारा हैं, उसकी लाज रखेंगे। जैसे कोई मुसाफिर थककर अपने गंतव्य की ओर देखता है, वही भाव यहाँ है—श्रीकृष्णजी को बुलाने में भक्त की पूरी आस्था है।