जय बोलो बजरंगबली की हर देवों की शक्ति

जय बोलो बजरंगबली की हर देवों की शक्ति मिलती है

शिव से शक्ति कृष्ण से भक्ति,
राम से मुक्ति मिलती है,
जय बोलो बजरंगबली की,
हर देवों की शक्ति मिलती है।

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता,
असवर दीन जानकी माता,
राम रसायन तूम्हरे पासा,
सदा रहो रघुपति के दासा,
सारे भक्तों के दुख हर्ता,
सारे भक्तों के दुख हर्ता,
सबको शक्ति मिलती है,
जय बोलो बजरंगबली की,
हर देवों की शक्ति मिलती है।

नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा,
संकट तै हनुमान छुड़ावें,
मन क्रम वचन ध्यान जो लाये,
ऐसे सुख के हैं ये दाता,
पल में शक्ति मिलती है,
जय बोलो बजरंगबली की,
हर देवों की शक्ति मिलती है।

काज किये बड़े देवन के तुम,
वीर महाप्रभु देख विचारो,
कौन सो संकट मोर गरीब के,
जो तुमसो नहीं जात है टारो,
सारे संकट हरने वाले,
पल में खुशियां मिलती है,
जय बोलो बजरंगबली की,
हर देवों की शक्ति मिलती है।


Jai Bolo Bajarangbali Ki Har Devon Se Shakti Milti Hai-Jai Bolo Bajrangbali | Hari Onkaar | Hanuman Bhajan | Mangalwar Bhajan| 2025

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
अपने पसंद के गायक कलाकार के अनुसार भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
हनुमानजी के आशीर्वाद से शिव की शक्ति, श्रीकृष्णजी की भक्ति और श्रीरामजी से मुक्ति का रास्ता खुलता है। यह ऐसा है जैसे कोई विद्यार्थी अपने गुरु से हर तरह का ज्ञान पाने की आस रखता है। हनुमानजी को अष्ट सिद्धियों और नौ निधियों का दाता बताया गया है, जो भक्तों को हर तरह की समृद्धि और शक्ति देते हैं। यह भाव है कि वे माता सीता के संरक्षक और श्रीराम के सबसे प्रिय सेवक हैं, जो हमेशा भक्तों के दुख दूर करते हैं।

हनुमानजी की भक्ति में रोग, पीड़ा और संकटों का नाश होने का विश्वास है। जैसे कोई बीमार व्यक्ति दवा के भरोसे ठीक होने की उम्मीद रखता है, वैसे ही भक्त हनुमानजी के नाम का जाप करता है, यह मानते हुए कि उनकी कृपा से हर दुख दूर हो जाएगा। यह भजन उस विश्वास को दर्शाता है कि हनुमानजी मन, कर्म और वचन से उनकी याद करने वाले को हर संकट से उबार लेते हैं।
Singer-Hari Onkaar Agrhari
Music-Bablu Mishra
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url