राम जी के संग हनुमान मिल जायेंगें भजन

राम जी के संग हनुमान मिल जायेंगें भजन

बगिया के सूखे सारे फूल खिल जायेंगें,
राम जी के संग हनुमान मिल जायेंगें।

दुनिया जहां के सारे पाप धुल जायेंगे,
राम जी को ढूंढो हनुमान मिल जायेंगें,
बगिया के सूखे सारे फूल खिल जायेंगें,
राम जी के संग हनुमान मिल जायेंगे।

राम जी से जुड़े जैसे मेरे हनुमान हैं,
कष्ट सारे हर ले वो ऐसा मेरा राम है।

तेरी ही कृपा से बाबा बने मेरे काम हैं,
सबसे निराला जग में बाबा तेरा नाम है।

बगिया के सूखे सारे फूल खिल जायेंगें,
राम जी के संग हनुमान मिल जायेंगें।

मेरे साथ साथ राम राम गाइए,
राम जी पुकारे हनुमान आइए।

हो उसका ही सहारा है वो पार भी लगायेंगे,
राम जी के संग हनुमान मिल जायेंगें,
बगिया के सूखे सारे फूल खिल जायेंगे,
राम जी के संग हनुमान मिल जायेंगें।

श्री राम और हनुमानजी का नाम जीवन में आशा और विश्वास का संचार करता है। जो राम जी को सच्चे मन से खोजतें हैं उन्हें हनुमान जी का साथ मिलता है। उनके साथ जुड़ने से जीवन के सारे दुख और पाप मिट जाते हैं। श्रीराम और हनुमानजी की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है और मन का बाग फिर से खिल उठता है। जो भी राम नाम में लीन होतें है उन्हें हर कठिनाई से पार लगाने वाला सहारा मिल जाता है। जय श्री राम जय हनुमान।


Ram Ji Ke Sang Hanumaan Mil Jayenge Bhajan-Ram Jee Ke Sang Hanuman Mil Jayenge | Shree Ram Bhajan | Ram Navmi Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
Lyrics - Manjit Pandey
Singer - Manjit Pandey
Music - Manjit Pandey
Mix/Master - Manjit Pandey
 
श्रीराम को खोजने वाला हनुमानजी का साथ पा लेता है, और उनके संग से जीवन की सूखी बगिया फिर से फूलों से खिल उठती है। जैसे सूरज की किरणें सूखे पौधों को हरा कर देती हैं, वैसे ही राम और हनुमान की कृपा से सारे दुख और पाप धुल जाते हैं।

श्रीराम और हनुमानजी का रिश्ता अनमोल है; जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं। रामजी हर कष्ट हर लेते हैं, और हनुमानजी भक्तों के सारे काम बना देते हैं। उनका नाम इतना निराला है कि सारी दुनिया में उसकी महिमा गूंजती है। यह विश्वास है कि उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है, जैसे कोई मझधार में फंसी नाव को किनारे ले आए।
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url