हनुमान जी बड़ी दूर से मैं चलकर आया हूं भजन
हनुमान जी बड़ी दूर से मैं चलकर आया हूं भजन
हनुमान जी बड़ी दूर से मैं चलकर आया हूं,
हे महावीर चरणों में शीश झुकाने आया हूं।
हनुमान जी बड़ी दूर से मैं चलकर आया हूं,
हे महावीर चरणों में शीश झुकाने आया हूं।
मुझे अपना दास बना लो मुझे सीने से लगालो,
मेरा कोई नहीं सहारा हनुमत मुझको अपनालो,
बजरंगबली मैं तुमसे ये मांगने आया हूं,
हे महावीर चरणों में शीश झुकाने आया हूं।
तुम हो कलयुग के दाता तुम ही हो भाग्यविधाता,
हर संकट हर लेते हो जो दर पे तेरे आता,
कर दो कृपा तुझसे ही ये आस लगाया हूं,
हे महावीर चरणों में शीश झुकाने आया हूं।
हे महावीर चरणों में शीश झुकाने आया हूं।
हनुमान जी बड़ी दूर से मैं चलकर आया हूं,
हे महावीर चरणों में शीश झुकाने आया हूं।
मुझे अपना दास बना लो मुझे सीने से लगालो,
मेरा कोई नहीं सहारा हनुमत मुझको अपनालो,
बजरंगबली मैं तुमसे ये मांगने आया हूं,
हे महावीर चरणों में शीश झुकाने आया हूं।
तुम हो कलयुग के दाता तुम ही हो भाग्यविधाता,
हर संकट हर लेते हो जो दर पे तेरे आता,
कर दो कृपा तुझसे ही ये आस लगाया हूं,
हे महावीर चरणों में शीश झुकाने आया हूं।
हम बहुत दूर से हनुमान जी के चरणों में शीश झुकाने आए हैं। हम हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं कि हमें अपना दास बना लें और अपने हृदय से लगा लें। इस संसार में बस अब हनुमान जी ही हमारी एकमात्र आशा हैं। हम मानते हैं कि हनुमान जी ही कलयुग के सच्चे दाता और भाग्य बदलने वाले हैं। इसी विश्वास से हम उनकी कृपा पाने की आशा लेकर उनके दर पर आए हैं। जय श्री राम जय हनुमान।
Hanuman Ji Badi Dur Se Main Chalkar Aaya Hun Bhajan-Hanuman Bhajan | बड़ी दूर से आया हूं | Badi Dur Se Aaya Hu | #Uddyan Srivastava
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भक्त बड़ी दूर से चलकर उनके चरणों में शीश झुकाने आया है, जैसे कोई थका हुआ मुसाफिर अपने सच्चे सहारे के पास पहुंचे। यह पुकार है कि हनुमानजी उसे अपना दास बनाकर गले से लगा लें, क्योंकि उनके सिवा कोई और सहारा नहीं। हनुमानजी को कलयुग का दाता और भाग्यविधाता बताया गया है, जो हर संकट को हर लेते हैं। उनके दर पर आने वाला कभी खाली नहीं लौटता। यह विश्वास है कि उनकी कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाती है, जैसे कोई बलशाली योद्धा अपने भक्त की हर पुकार सुन ले।
यह मन की वह विनती है, जो हनुमानजी से बस यही मांगती है कि वह अपनी दया से भक्त को अपनाएं और उसका बेड़ा पार करें। जैसे मीराबाई ने अपने प्रभु के प्रेम में सब कुछ समर्पित किया, वैसे ही यह भक्त भी बजरंगबली के चरणों में सिर झुकाकर सारा जीवन उनकी भक्ति में अर्पित करना चाहता है। जय हनुमान।
यह मन की वह विनती है, जो हनुमानजी से बस यही मांगती है कि वह अपनी दया से भक्त को अपनाएं और उसका बेड़ा पार करें। जैसे मीराबाई ने अपने प्रभु के प्रेम में सब कुछ समर्पित किया, वैसे ही यह भक्त भी बजरंगबली के चरणों में सिर झुकाकर सारा जीवन उनकी भक्ति में अर्पित करना चाहता है। जय हनुमान।
Song : Badi Dur Se Aaya Hu
Singer : Uddyan Srivastava
Lyrics : Chaman Srivastava
Music : Chaman Srivastav
Music Label : S Brothers
Singer : Uddyan Srivastava
Lyrics : Chaman Srivastava
Music : Chaman Srivastav
Music Label : S Brothers