मेरे ईश्वर मेरे राम तेरे हनुमान भजन

मेरे ईश्वर मेरे राम तेरे हनुमान भजन

राम राम बोलो राम राम,
राम राम बोलो राम राम,
पुरुषों में सर्वोत्तम,
मर्यादा पुरुषोत्तम,
कौशल्या के नंदन,
हैं मेरे राम,
करुणा के महासागर,
वीरों के महानायक,
सीता के प्राणेश्वर,
हैं मेरे राम,
वेदों के महा ज्ञानी,
सारे जग के कल्याणी,
तेरा नाम वरदानी,
हैं मेरे राम,
तुम कर्ता तुम कारक,
भक्तों के तुम तारक,
पापों के संहारक,
हैं मेरे राम,
जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सियाराम जय सियाराम,
तू ही सुंदर तू ही श्याम,
जय सियाराम जय सियाराम,
सारे जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सियाराम जय सियाराम,
तुझसे नदिया तुझसे धाम,
जय सियाराम जय सियाराम।

जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सियाराम जय सियाराम,
शंकर जपते तेरा नाम,
जय सियाराम जय सियाराम,
तू ही शोहरत तू सम्मान,
जय सियाराम जय सियाराम,
प्राणों में रम जायें,
दर्शन को तरसाए,
सब तेरे गुण गाए,
हैं मेरे राम,
जग छूटे तुझ पायें,
तुझे पाकर सब मिल जाए,
तेरे चरणों में रज जाएं,
हैं मेरे राम।

राम राम बोलो राम राम,
राम राम बोलो राम राम।

मेरे ईश्वर मेरे राम तेरे हनुमान,
मेरे ईश्वर मेरे राम तेरे हनुमान,
जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सियाराम जय सियाराम,
संकट मोचन के भगवान,
जय सियाराम जय सियाराम,
सारे जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सियाराम जय सियाराम,
तेरे सेवक श्री हनुमान,
जय सियाराम जय सियाराम,
दीनदयाल बिरिदु संभारी,
हरहु नाथ मम संकट भारी,
जय बजरंगी जय हनुमान,
जय बजरंगी दीनदयाल।

आदर्शों के स्वामी,
सब की है तूने जानी,
मित्रों के मसीहा,
हैं मेरे राम,
रघुकुल के रघुवंशी,
विष्णु के तुम अंशी,
अयोध्या के राजा,
हैं मेरे राम,
रावण को दी मुक्ति,
भक्तों की तुम भक्ति,
ऐसे परम शक्ति हैं मेरे राम,
बंधुओं के तुम मगरज,
असुरों के तुम भक्षक,
सृष्टि के रक्षक हैं मेरे राम,
सियाराम में सब जग जानी,
करहू प्रणाम जोरी जुग पानी,
जय बजरंगी जय हनुमान,
जय बजरंगी जय दीनदयाल।

राम राम बोलो राम राम,
राम राम बोलो राम राम।


Mere Ishwar Mere Ram Tere Hanuman Bhajan -Mere Ishwar Mere Ram | Akhil Sachdeva | Ishaan Arora | Ram Bhajan 2025 | Official Video

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
अपने पसंद के गायक कलाकार के अनुसार भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
सुंदर भजन में श्रीराम के गुणों का ऐसा बखान है कि मन उनके प्रति श्रद्धा और प्रेम से भर उठता है। श्रीराम का नाम ही वह मंत्र है, जो हर भक्त के मन को शांति देता है, जैसे कोई थका हुआ पथिक ठंडी छाँव में सुकून पाता है। वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जिनके जीवन से हर कोई आदर्श और सत्य का रास्ता सीखता है। उनकी करुणा इतनी गहरी है कि वह सागर की तरह हर दुख को समा लेती है।

श्रीराम सीताजी के प्राणेश्वर हैं, जिनका प्रेम हर दिल को छूता है। वे वेदों के ज्ञानी, सृष्टि के कल्याणकारी और पापों का नाश करने वाले हैं। उनका नाम जपने से ही मन को शक्ति मिलती है, जैसे कोई दीया अंधेरे में रास्ता दिखाता है। भक्तों के लिए श्रीराम वह तारा हैं, जो हर संकट से पार लगाते हैं। हनुमानजी जैसे भक्त उनके चरणों में रहकर उनकी महिमा गाते हैं, और यह भक्ति ही हर मुश्किल को आसान बनाती है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url