कण कण में आलोक तेरा ही जय मां सीता भजन

कण कण में आलोक तेरा ही जय मां सीता भजन

कण कण में आलोक तेरा ही,
आभारी त्रिलोक तेरा ही,
लेकिन तेरी कथा लिखने को,
इतिहासों को मिली ना स्याही,
राम के गुण जग सारा गाए,
सार कथा का जान ना पाए,
राम का बल तो तुझ से ही था,
जय सीता जय जय मां सीता,
तू है पावन परम पुनीता,
जय सीता जय जय मां सीता। 

रघुनंदन के धनुष की डोरी,
मां तू ही थी तू ही तो थी,
रघुनंदन के धनुष की डोरी,
मां तू ही थी तू ही तो थी,
जनक दुलारी तू जो ना होती,
तो रामायण भी ना होती,
तेरे कारण मां तेरे कारण,
एक वनवासी लंका जीता,
जय सीता जय जय मां सीता। 
तू है पावन परम पुनीता,
जय सीता जय जय मां सीता। 


Kan Kan Me Aalok Tera Hi Jai Maan Sita Bhajan-JAI MAA SITA (SONG) AJAY TIWARI | MANOJ MUNTASHIR | ANAND SHARMA | NEELAM M | BHUSHAN K

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
सीता नवमी के दिन माता सीता का जन्म हुआ था। माता सीता धरती से प्रकट होने वाली दिव्य शक्ति है। इस दिन माता की पवित्रता, त्याग और सहनशीलता को श्रद्धा से स्मरण किया जाता है। राम के जीवन और विजय में मां सीता का योगदान अमूल्य था। वे शक्ति, धैर्य और धर्म की प्रतीक थीं। यदि माता सीता ना होती तो रामायण की कहानी ही अधूरी रह जाती। सीता नवमी पर व्रत, पूजन और कथा के माध्यम से माता सीता को नमन करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सीता माता की महिमा हर कण में व्याप्त है, त्रिलोक उनका आभारी है। उनके गुणों और त्याग की कथा लिखने के लिए इतिहास भी असमर्थ है, क्योंकि ऐसी पवित्रता और महानता को शब्दों में बाँधना संभव नहीं। राम के गुणों का गुणगान तो सारा संसार करता है, लेकिन उनकी असली शक्ति और सार सीता माता से ही है। राम का बल, उनकी विजय, सब कुछ सीता माता की शक्ति और आशीर्वाद से ही संभव हुआ। जय जय मां सीता।
 
Singer: Ajay Tiwari
Music Composer& Director: Anand Sharma
Lyrics - Manoj Muntashir Shukla
Music Programmer: RS Mani
Mix & Master: Suraj Nag
Music Supervision: Shubham Gupta 
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url