मैं हारा मैं हारा अब तुमही थामलो हाथ भजन

मैं हारा मैं हारा अब तुमही थामलो हाथ मेरा भजन

राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे।

जपता है नाम हर पल ये दीवाना,
राधे बिन क्या और ठिकाना,
राधे राधे कहते आये,
कहते राधे चले है जाना।

जपता है नाम हर पल ये दीवाना,
राधे बिन क्या और ठिकाना,
राधे राधे कहते आये,
कहते राधे चले है जाना।

मैं देख चुका हूं सबको राधे,
मैं देख चुका हूं सबको,
एक तुझ पे ही विश्वास मेरा,
मैं हारा मैं हारा,
अब तुम ही थाम लो हाथ मेरा,
मैं हारा मैं हारा,
अब तुम ही थाम लो हाथ मेरा।

मैं देख चुका हूं सबको राधे,
एक तुझ पे ही विश्वास मेरा,
मैं हारा मैं हारा,
अब तुम ही थाम लो हाथ मेरा।

जय राधे राधे,
श्री राधे राधे,
जय राधे राधे,
श्री राधे राधे।


Main Hara Main Hara Ab Tumhi Thamlo Haath Mera Bhajan 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
भजन की तर्ज - कर के इशारों बुलाई गई रे, राधा गोरी गोरी ।।
Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore
 
Title: Main Haara
Singer/Music/Lyrics/Composer: Jainen
Edit: Saksham
Label/Producer: Paras Chhabra 
 
राधा नाम लेने से ही मन को असीम शांति मिलती है। राधा नाम हमारे जीवन का दीपक बन जाता है जो अंधकार में भी राह दिखाता है। जब जीवन की राहें कठिन हो जाती हैं और जब हर ओर से निराशा घेर लेती है तब राधे राधे का नाम सहारा बनकर जीवन को फिर से संबल देता है। राधा नाम का जप केवल शब्दों का उच्चारण नहीं, अपितु आत्मा की पुकार है। वो पुकार जो प्रेम, श्रद्धा और समर्पण से भरी होती है। यह नाम हमें प्रभु से जोड़ता है, हमें अपनी हार में भी नया विश्वास देता है। जय श्री राधे। 
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url