खाटू में लखदातारी सालासर संकटहारी भजन
खाटू में लखदातारी सालासर संकटहारी भजन
खाटू में लखदातारी,
सालासर संकटहारी,
एक बांधे लाल लंगोटा,
दूजा तीन बाण धारी,
एक मेटे सबके डाटे,
दूजा मारे हैं सोटे,
देखी होगी सब की महिमा,
इनकी है न्यारी,
खाटू में लखदातारी,
सालासर संकटहारी।
रींगस तै चला ले निशान,
तेरे धाम खाटू में,
मैं आया धाम खाटू में,
फिर खाटू से चला सालासर मैं,
जहां मेरे प्यारे बजरंगी की,
सवामणी बाटूं मैं,
देवों के करके दर्शन,
मन मेरा हो जा प्रसन्न,
सबकी तने बिगड़ी बनाई,
इबकी बना दे म्हारी,
खाटू में लखदातारी,
सालासर संकटहारी,
एक बांधे लाल लंगोटा,
दूजा तीन बाण धारी।
श्याम कुंड में नहा के देख,
तेरी हो जा दूर बीमारी,
बाबा श्याम करे मनचाही,
सालासर में अलग नजारे,
भंडारा पंडाला के में,
नाचे लोग लुगाई,
दर-दर रोता शिव भटक्या,
बीच भंवर में घाट के,
दुनिया की ठोकर में था,
अब सही राह पाई,
खाटू में लखदातारी,
सालासर संकटहारी,
एक बांधे लाल लंगोटा,
दूजा तीन बाण धारी।
सालासर संकटहारी,
एक बांधे लाल लंगोटा,
दूजा तीन बाण धारी,
एक मेटे सबके डाटे,
दूजा मारे हैं सोटे,
देखी होगी सब की महिमा,
इनकी है न्यारी,
खाटू में लखदातारी,
सालासर संकटहारी।
रींगस तै चला ले निशान,
तेरे धाम खाटू में,
मैं आया धाम खाटू में,
फिर खाटू से चला सालासर मैं,
जहां मेरे प्यारे बजरंगी की,
सवामणी बाटूं मैं,
देवों के करके दर्शन,
मन मेरा हो जा प्रसन्न,
सबकी तने बिगड़ी बनाई,
इबकी बना दे म्हारी,
खाटू में लखदातारी,
सालासर संकटहारी,
एक बांधे लाल लंगोटा,
दूजा तीन बाण धारी।
श्याम कुंड में नहा के देख,
तेरी हो जा दूर बीमारी,
बाबा श्याम करे मनचाही,
सालासर में अलग नजारे,
भंडारा पंडाला के में,
नाचे लोग लुगाई,
दर-दर रोता शिव भटक्या,
बीच भंवर में घाट के,
दुनिया की ठोकर में था,
अब सही राह पाई,
खाटू में लखदातारी,
सालासर संकटहारी,
एक बांधे लाल लंगोटा,
दूजा तीन बाण धारी।
Khatu Me Lakhdatari Salasar Sankathari Bhajan Shyam Ji Hanuman Ji
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam Ji Hanuman Ji · Naresh Sarsana · Rohtash Khatak
Shyam Ji Hanuman Ji
Shyam Ji Hanuman Ji
खाटू श्याम और सालासर हनुमान दो महान देव हैं जो हमारे हर दुःख को हर लेते हैं। एक के हाथ में तीन बाण हैं तो दूसरा लाल लंगोटा पहन संकटों को भगाते हैं। रींगस से निशान लेकर इन दोनों पावन धामों की यात्रा करते हैं। श्याम कुंड में स्नान करने से बीमारियां दूर होती हैं और सालासर में भक्तों का उल्लास देखने लायक होता है। इनकी महिमा अपरंपार है जो सच्चे मन से पुकारे, उसकी बिगड़ी भी ये बना देते हैं। जय श्री श्याम जय हनुमान।