ओ खाटूवाले श्याम सखा तेरे बिन भजन
ओ खाटूवाले श्याम सखा तेरे बिन जीना क्या जीना है भजन
ऐसा जग में दातार नहीं,
ना ऐसा लखदातार,
दिल की सुनके खुद लुटे,
हैं श्याम सखा ना दिलदार।
ओ खाटूवाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है,
बरसा दो बाबा प्रेम सुधा,
कृपा अमृत रस पीना है।
ये दुनिया झूठ का मेला है,
छल दंभ का बड़ा झमेला है,
हर खेल जगत ने खेला है,
ये दास क्यों तेरा अकेला है,
ये दुनिया है पाषाण श्याम,
तू पारस रत्न नगीना है,
ओ खाटू वाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है।
अब तंज ये दुनिया कसती है
हालात पे मेरे हंसती है,
मझधार बीच मेरी कश्ती है,
मिटती जाती मेरी हस्ती है,
अब जाऊं कहां हे श्याम बता,
सब सौंप तुझे जब दिना है,
ओ खाटू वाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है।
तुम निश्चल प्रेम दिखाते हो,
हर हार को विजय बनाते हो,
सुखे गुलशन को सजाते हो,
हर नाता श्याम निभाते हो,
अब हार जीत तेरे हाथ विजय,
खुद को तेरे रंग रंग लीना है,
ओ खाटूवाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है।
ओ खाटू वाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है,
बरसा दो बाबा प्रेम सुधा,
कृपा अमृत रस पीना है।
ना ऐसा लखदातार,
दिल की सुनके खुद लुटे,
हैं श्याम सखा ना दिलदार।
ओ खाटूवाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है,
बरसा दो बाबा प्रेम सुधा,
कृपा अमृत रस पीना है।
ये दुनिया झूठ का मेला है,
छल दंभ का बड़ा झमेला है,
हर खेल जगत ने खेला है,
ये दास क्यों तेरा अकेला है,
ये दुनिया है पाषाण श्याम,
तू पारस रत्न नगीना है,
ओ खाटू वाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है।
अब तंज ये दुनिया कसती है
हालात पे मेरे हंसती है,
मझधार बीच मेरी कश्ती है,
मिटती जाती मेरी हस्ती है,
अब जाऊं कहां हे श्याम बता,
सब सौंप तुझे जब दिना है,
ओ खाटू वाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है।
तुम निश्चल प्रेम दिखाते हो,
हर हार को विजय बनाते हो,
सुखे गुलशन को सजाते हो,
हर नाता श्याम निभाते हो,
अब हार जीत तेरे हाथ विजय,
खुद को तेरे रंग रंग लीना है,
ओ खाटूवाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है।
ओ खाटू वाले श्याम सखा,
तेरे बिन जीना क्या जीना है,
बरसा दो बाबा प्रेम सुधा,
कृपा अमृत रस पीना है।
O Khatuwale Shyam Sakha Tere Bin Jeena Kya Jeena Hai Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमें खाटू वाले श्याम जी के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम है। हम श्याम जी के बिना जीवन को अधूरा महसूस करते हैं क्योंकि उनका नाम ही हमारे जीवन का संबल है। हम उन्हें प्रेम और श्रद्धा से पुकारते हैं कि वे अपनी कृपा अमृत बरसाएं और हमारे जीवन को संवारें। हमारी आत्मा श्याम रंग में रंगी है और हम खुद को उनके दर का भिखारी मानते हैं। जब श्याम मेहरबान होते हैं, तब हर बिगड़ी बात बन जाती है। यही हमारी विश्वास और आस्था है। जय श्री श्याम।
Writer :- Vijay Ram Sharma
Singer :- Rajkumar Jangid
Music :- Sunil Kumar
Studio :- N.K.Studio
Editor :- Rajesh Kumar Saini