हे भवानी मन मंदिर में तेरी ज्योत जलाई भजन
हे भवानी मन मंदिर में तेरी ज्योत जलाई भजन
हे भवानी मन मंदिर में तेरी ज्योत जलाई,
तेरे दर्श के भूखे है हम दे दर्शन महामाई,
मेरी भक्ति का आज तू इंसाफ कर दे,
गर भूल हुई तो मुझको तू माफ करदे।
ऊंचे पर्वत बैठ गई तू,
करती शेर सवारी है,
तुझ सा ना धनवान कोई,
सब दर के तेरे भिखारी हैं,
जन्म जन्म का पाप मेरे,
आज तू राख करदे।
जगे जहां पर ज्योत तेरी वहां,
होता कभी ना अंधेरा,
तेरे बिन संसार में माता,
और कोई ना है मेरा,
बन बैठी जो दिल में मेरे,
वो उलझन साफ करदे,
हे भवानी मन मंदिर में,
तेरी ज्योत जलाई।
तेरे दर्श के भूखे है हम दे दर्शन महामाई,
मेरी भक्ति का आज तू इंसाफ कर दे,
गर भूल हुई तो मुझको तू माफ करदे।
ऊंचे पर्वत बैठ गई तू,
करती शेर सवारी है,
तुझ सा ना धनवान कोई,
सब दर के तेरे भिखारी हैं,
जन्म जन्म का पाप मेरे,
आज तू राख करदे।
जगे जहां पर ज्योत तेरी वहां,
होता कभी ना अंधेरा,
तेरे बिन संसार में माता,
और कोई ना है मेरा,
बन बैठी जो दिल में मेरे,
वो उलझन साफ करदे,
हे भवानी मन मंदिर में,
तेरी ज्योत जलाई।
He Bhawani Man Mandir Me Teri Jyot Jalaai Bhajan He Bhawani - Mata Rani Song | Larissa Almeida New Song | Ambar Verma | Jaideep Verma New Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमने अपने मन के मंदिर में मां भवानी की ज्योत जलाई है जिससे हमारा जीवन आलोकित होता है। हम मां के दर्शन के लिए तरसते हैं। हमारा मां से निवेदन करते हैं कि हमारी भक्ति को स्वीकार करें और भूलों को क्षमा करें। मां ऊंचे पर्वत पर शेर की सवारी करती हैं पर हर कोई उनके दर पर भिखारी है। मां ही सबसे बड़ी धनवान हैं। हम अपने जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मांगते हैं। मां से प्रार्थना करते हैं कि वे सब पाप राख कर दें। मां जहां विराजती हैं वहां अंधेरा नहीं रहता है। हम उनसे कहते हैं हमारे दिल की उलझनों को भी दूर कर दो। जय भवानी।
Song :- He Bhawani
Singer :- Larissa Almeida
Lyrics :- Ambar Verma
Music :- Jaideep Verma
Video By :- Parveen Gupta ADR
Singer :- Larissa Almeida
Lyrics :- Ambar Verma
Music :- Jaideep Verma
Video By :- Parveen Gupta ADR