थाम ले तू बाबा मैं तेरा दास भजन
थाम ले तू बाबा मैं तेरा दास भजन
जब तू है हारे का सहारा,
बाबा मैं भी तो हूं हारा,
क्यूं ना सुने मेरी फिर पुकार,
याद करूं तुझे बार बार,
कैसे कहूं टूट रहा,
श्याम मेरा विश्वास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास।
बाबा तेरा दास हूं,
ना ही इतना खास हूं,
देख ले झुका के पलकें,
चरणों के पास,
कभी ना कहा तुझे,
सीने से लगा मुझे,
तू भी तो इतना कह दे,
बेटा तेरे पास हूं,
जो तू ना आए,
प्रेमी मर जाए,
श्याम मेरे अश्क मेरे,
रो रो करे पुकार,
थाम ले तू बाबा मैं तेरा दास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास।
ऐसा क्या मैं दूं तुझे,
देख ले जो तू मुझे,
अश्कों के मोती तो बाबा,
रोज ही चढ़ाएं,
मांग कर तो देख ले,
सांसें भी दे दूं तुझे,
तेरा प्रेमी तो तुझ पर,
जान भी लुटाए,
सुन ले दातारी,
आज एक बारी,
हार गया बाबा मैं कर मेरा विश्वास,
थाम ले तू बाबा मैं तेरा दास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास।
क्या कमी है प्यार में,
या मेरा नसीब है,
दोष तो बता दे बाबा,
पास क्यों ना आए,
अब तो आके कह मुझे,
तू मेरे करीब है,
आजा नहीं तो प्रेमी,
खुद ही आ जाए,
कैसे तू आए,
बस ये बतला दे,
देर ना कर,
अब बाबा छूट रही मेरी सांस,
थाम ले तू बाबा मैं तेरा दास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास।
बाबा मैं भी तो हूं हारा,
क्यूं ना सुने मेरी फिर पुकार,
याद करूं तुझे बार बार,
कैसे कहूं टूट रहा,
श्याम मेरा विश्वास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास।
बाबा तेरा दास हूं,
ना ही इतना खास हूं,
देख ले झुका के पलकें,
चरणों के पास,
कभी ना कहा तुझे,
सीने से लगा मुझे,
तू भी तो इतना कह दे,
बेटा तेरे पास हूं,
जो तू ना आए,
प्रेमी मर जाए,
श्याम मेरे अश्क मेरे,
रो रो करे पुकार,
थाम ले तू बाबा मैं तेरा दास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास।
ऐसा क्या मैं दूं तुझे,
देख ले जो तू मुझे,
अश्कों के मोती तो बाबा,
रोज ही चढ़ाएं,
मांग कर तो देख ले,
सांसें भी दे दूं तुझे,
तेरा प्रेमी तो तुझ पर,
जान भी लुटाए,
सुन ले दातारी,
आज एक बारी,
हार गया बाबा मैं कर मेरा विश्वास,
थाम ले तू बाबा मैं तेरा दास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास।
क्या कमी है प्यार में,
या मेरा नसीब है,
दोष तो बता दे बाबा,
पास क्यों ना आए,
अब तो आके कह मुझे,
तू मेरे करीब है,
आजा नहीं तो प्रेमी,
खुद ही आ जाए,
कैसे तू आए,
बस ये बतला दे,
देर ना कर,
अब बाबा छूट रही मेरी सांस,
थाम ले तू बाबा मैं तेरा दास,
थाम ले तू आखिर मैं तेरा दास।
Thaam Le Tu Baba Main Tera Daas Bhajan-𝐁𝐚𝐛𝐚 𝐓𝐞𝐫𝐚 𝐃𝐚𝐚𝐬 𝐇𝐮.... 𝐀 𝐊𝐡𝐚𝐭𝐮 𝐒𝐡𝐲𝐚𝐦 𝐃𝐞𝐯𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐁𝐡𝐚𝐣𝐚𝐧 𝐀𝐡𝐚𝐦 𝐌𝐢𝐭𝐭𝐚𝐥
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
अपने पसंद के गायक कलाकार के अनुसार भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बाबा तेरा दास हूं खाटू श्याम जी का बहुत ही सुंदर भजन उन सभी श्याम प्रेमियों के लिए जो बाबा श्याम से सच्चे दिल से जुड़े हैं यह भजन सिर्फ और सिर्फ बाबा से जुड़ने के लिए बनाया गया है इस भजन से कोई भी पैसा कमाने के लिए यह भजन नहीं बनाया गया है सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के प्रति एक भक्त की गहरी पुकार और पूर्ण समर्पण का भाव उभरता है। यह वह दर्द भरा आलम है, जहाँ भक्त अपने आपको हारा हुआ महसूस करता है, और बस श्रीकृष्णजी को ही अपना एकमात्र सहारा मानता है। जैसे कोई बच्चा अपनी माँ से लिपटकर रोते हुए मदद माँगता है, वैसे ही भक्त बार-बार श्रीकृष्णजी को याद करता है, उनकी शरण में जाने का समर्पण भाव है।