मैं तो तेरा सेवक बाबा तू मेरा भगवान है

मैं तो तेरा सेवक बाबा तू मेरा भगवान है

मैं तो तेरा सेवक बाबा तू मेरा भगवान है,
कलयुग में कहते तुमको खाटू वाला श्याम है।

अपना तुमको मान लिया है सच्चा साथ निभाते हो,
जब भी मुझपे संकट आये दौड़े दौड़े आते हो,
पल में अपने सेवक का तुम कर देते सब काम है,
कलयुग में कहते तुमको खाटू वाला श्याम है।

काम धाम की चिंता नहीं तुम खूब गुजारा करते हो,
सबको देने वाले श्याम मेरी  झोली भरते हो,
लेख विधाता के में देदो तुमको ये वरदान है,
कलयुग में कहते तुमको खाटू वाला श्याम है।

सारी उमर मेरे सर पे यूं ही बाबा तेरा हाथ रहे,
एक तमन्ना है मेरी जनम जनम तेरा साथ रहे,
दास को अपने चरणों में रखना ये मेरा अरमान है,
संजीव को अपने चरणों में रखना ये मेरा अरमान है,
कलयुग में कहते तुमको खाटू वाला श्याम है।

हम तो आपके सेवक हैं श्याम और आप हमारे भगवान हैं। इस कलयुग में आपको प्रेम पूर्वक खाटू वाला श्याम कहा जाता है। हम सब अपनी आशा और विश्वास आप पर ही रखते हैं। जब भी हम किसी संकट में घिरते हैं श्याम आप दौड़कर हमारी रक्षा के लिए आ जाते हैं। आप अपनी अनंत कृपा से हमारी सूनी झोली को भर देते हैं और हमारे हर कार्य को सहजता से पूर्ण कर देते हैं। हमें अब ना कोई चिंता है ना कोई भय क्योंकि हमारा विश्वास आपके चरणों में अडिग है। हे श्याम हमारी केवल यही प्रार्थना है कि जन्म-जन्मांतर तक आपका पावन हाथ हमारे सिर पर बना रहे और हमें आपके पावन चरणों में स्थायी स्थान प्राप्त हो। हमारा जीवन आपके बिना अधूरा है और आपका संग ही हमारा परम सुख है। जय श्री श्याम।


Kalyug Mein Kehte Khatu Wala | कलयुग में कहते खाटू वाला | Shyam Bhajan | Sanjeev Kumar (Hansi)

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
अपने पसंद के गायक कलाकार के अनुसार भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
सुंदर भजन में खाटू वाले श्रीकृष्णजी के प्रति अटूट भक्ति और विश्वास का भाव उमड़ता है। यह ऐसा है, जैसे कोई अपने सबसे बड़े सहारे को दिल से पुकार रहा हो, यह मानते हुए कि वही उसका भगवान है। भक्त अपने को श्रीकृष्णजी का सेवक मानता है, जैसे कोई अपने मालिक के प्रति पूरी निष्ठा रखता है, और यह विश्वास रखता है कि श्रीकृष्णजी हर मुश्किल में दौड़कर आते हैं, जैसे कोई अपने परिवार के लिए हर पल तैयार रहता है।

संकट के समय श्रीकृष्णजी की तत्परता का भाव ऐसा है, जैसे कोई अपने प्रिय की पुकार सुनते ही उसकी मदद को चला आए। भक्त का मन इस यकीन से भरा है कि श्रीकृष्णजी उसकी झोली को कृपा से भर देते हैं, जैसे कोई पिता अपने बच्चे की हर जरूरत पूरी करता है। यह विश्वास है कि श्रीकृष्णजी के होते हुए न चिंता है, न डर, क्योंकि वे हर काम को आसान कर देते हैं।
 
Song: Kalyug Mein Kehte Khatu Wala
Singer: Sanjeev Kumar (Hansi)
Lyricist:  Sanjeev Kumar (Hansi)
Music: Folk Bande (Divyansh Anurag)
Video:  Bhakti Vandana
Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url