बार बार खाटू आने का जी करता है सांवरे भजन

बार बार खाटू आने का जी करता है सांवरे भजन

 
बार बार खाटू आने का जी करता है सांवरे भजन

बार बार खाटू आने का जी करता है सांवरे भजन
खाटू से आते ही फिर खाटू जाने की,
बाबा टिकट मैं कटाऊं,
ओ सांवरे तुझको देखे बिना,
एक दिन भी मैं अब रह ना पाऊं।

बार-बार खाटू आने का,
जी करता है सांवरे,
बार-बार खाटू आने का,
जी करता है सांवरे,
रोज तेरे दर्शन पाने का,
जी करता है सांवरे,
छोड़ के तुझको ना जाने का,
जी करता है सांवरे,
रोज तेरे दर्शन पाने का,
जी करता है सांवरे।

जल्दी से पढ़ ले ओ बाबा,
छोटी सी अर्जी है मेरी,
बन जाएगा काम मेरा,
हो जाए मर्जी जो तेरी,
छोटी सी अर्जी है मेरी,
मंदिर में तेरे खो जाने का,
जी करता है सांवरे,
रोज तेरे दर्शन पाने का,
जी करता है सांवरे।

खाटू से आते ही फिर खाटू जाने की,
बाबा टिकट मैं कटाऊं,
ओ सांवरे तुझको देखे बिना,
एक दिन भी मैं अब रह ना पाऊं।

तू शिफ्ट खाटू करा दे,
परिवार मेरा ओ प्यारे,
डैली सजाया करूंगा,
दरबार तेरा ओ प्यारे,
सेवादार तेरा बन जाने का,
जी करता है सांवरे,
रोज तेरे दर्शन पाने का,
जी करता है सांवरे।

खाटू से आते ही फिर खाटू जाने की,
बाबा टिकट मैं कटाऊं,
ओ सांवरे तुझको देखे बिना,
एक दिन भी मैं अब रह ना पाऊं।


बार-बार खाटू आने का Baar Baar Khatu Aane Ka |🌺🙏Khatu Shyam Bhajan🙏🌺| BOBBY FAKEERA | Full 4K

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
Khatu Shyam Bhajan: Baar Baar Khatu Aane Ka
Singer: Bobby Fakeera
Music Director: Shiva Chopra
Lyricist: Ravi Chopra
Mix Master: Dhanesh Raj (Mixloud Studio)
Album: Baar Baar Khatu Aane Ka
Music Label: T-Series

यह भी देखिए
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url