मोरछड़ी क्या खूब घुमाए सबके कष्ट मिटाये

मोरछड़ी क्या खूब घुमाए सबके कष्ट मिटाये भजन

बदले यह रुख काल का, 
बदले विधि विधान, 
मोर छड़ी एक श्याम की, 
दूजा बाबा का निशान। 

मोर छड़ी क्या खूब घुमाए,
मोर छड़ी क्या खूब घुमाए,
सबके कष्ट मिटाये,
ये मेरा खाटू वाला,
बड़ा है ये दिल वाला।

नजरों ही नजरों में ये,
दुख दर्द सबके हर लेता है, 
होके महर का पल में,
दीवाना अपना कर देता है,
ना पल की ये देर लगाये,
सोया भाग्य जगाये,
ये मेरा खाटू वाला,
बड़ा है ये दिल वाला।

मोर छड़ी क्या खूब घुमाए,
सबके कष्ट मिटाये,
ये मेरा खाटू वाला,
बड़ा है ये दिल वाला।

गुण गा रही है दुनिया,
आज खाटू वाले बाबा श्याम के,
खुद को लुटाए बैठे,
आज सब दीवाने बाबा श्याम के,
गजब करिश्मा श्याम दिखाएं,
सब पे प्यार लुटाए,
ये मेरा खाटू वाला,
बड़ा है ये दिल वाला।

सांवरी सुरतिया सर पे,
मोर पंखी सबको प्यारी लगती है, 
ठोड़ी पर हीरा चमके,
मुस्कान इसकी न्यारी लगती है,
हारो को है विजय दिलाये,
प्रेम की ज्योत जगाये,
ये मेरा खाटू वाला,
बड़ा है ये दिल वाला।

मोर छड़ी क्या खूब घुमाए,
सबके कष्ट मिटाये,
ये मेरा खाटू वाला,
बड़ा है ये दिल वाला।


Morchhadi Kya Khub Ghumaye Sabke Kasht Mitaye Bhajan 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
Writer :-Shri Vijay ram sharma
Singer :- Rajkumar jangid
Music :- Sunil kumar
Recording :- N.k.studio
Editor :- Raj bhajan production
 
खाटू वाले बाबा श्याम की मोर छड़ी और उनका निशान अलौकिक शक्तियों से भरपूर हैं जो भक्तों के दुखों को पल भर में हर लेते हैं। उनकी एक झलक और कृपा से सोया भाग्य जाग उठता है। उनके आशीर्वाद से जीवन में प्रेम व विजय का प्रकाश फैल जाता है। बाबा की मुस्कान, सांवरी सूरत और मोर पंखी छवि हर भक्त को अपनापन और दिव्यता का अनुभव कराती है। सच्चे दिल से जो उन्हें पुकारता है, श्याम बाबा उसे अपना बना लेते हैं और उसकी हर पीड़ा हर लेते हैं। बाबा श्याम सब पर प्रेम लुटाते हैं और उनका दिल बहुत बड़ा है। वे हर हारे हुए को जीत दिलाने वाले हैं। जय श्री श्याम। 
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url