मनै खाटू श्याम के जाणा भजन

मनै खाटू श्याम के जाणा भजन

ओ दर दर ठोकर खाके सांवरे,
ढ़ूढूं तेरा ठिकाना,
दर दर ठोकर खाके सांवरे,
ढ़ूढूं तेरा ठिकाना,
ओ गाडी आले मनै बिठाले,
मनै खाटू श्याम के जाणा।

मेरे धोरे फूटी कोड़ी नहीं,
तेरे नाम ने लेके चाल पड्या,
फाटी धोती ना पैरां में चप्पल,
सर पे गमछा गेर खड़्या,
आंख्यां में आंसू क्यों आए अज,
मिलके तनै बताणा,
ओ गाडी आले मनै बिठाले,
मनै खाटू श्याम के जाना।

छ महीना तै बीमार भगतणी,
उसने छोड़ कर आया सूं,
वो आ ना पाई तेरे धाम पै,
उसकी अर्जी लाया सूं,
ओ दवा दवाई का टोटा पड़ग्या,
छुट रया सै उसका खाणा,
ओ गाडी आले मनै बिठाने,
मनै खाटू श्याम के जाणा।

अब लेने आजा सांवरिया,
मैं रींगस के उस मोड खड़ा,
मनोज सिंघल हार गया सै,
भारी संकट आने पड़्या,
दे जा न अब दर्शन सांवरे,
आके राह दिखाता,
ओ गाडी आले मनै बिठाले,
मनै खाटू श्याम के जाना।


Mane Khatu Shyam Ke Jana Bhajan मैने खाटू श्याम के जाना | Vishavjeet Chaudhary | Yogesh Jangra, Vijay Rajput | New Shyam Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
हम गरीब हैं सांवरे पर दिल में तेरा नाम बसाया है। हमारे पास ना तो पैसे हैं, ना पैरों में चप्पल है, ना तन ढकने को ठीक कपड़ा है। लेकिन फिर भी तेरे भरोसे पर घर से निकल पड़े हैं। हर मोड़ पर ठोकरें खाईं हर दरवाज़े पर तुझे ही ढूंढा पर दिल की उम्मीद नहीं टूटी। तेरे दरबार में हम अर्जी लेकर आए हैं। पीड़ा, विश्वास, सबकुछ समेटकर लाये है। अब न दवा बची है न खाना बचा है बस बचा है तो तेरा नाम और तेरा आसरा। हम रींगस के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहां रास्ता भी थम गया है और हिम्मत भी। अब तेरी ही रहमत की आस है, सांवरे। आ जा, हमें अपना बना ले, हमें अपने दरबार तक पहुंचा दे। हम थक चुके हैं, हार चुके हैं। अब तू ही हमें संभाल सकता है। जय श्री श्याम।
 
Staring - Yogesh Jangra, Vijay Rajput
Singer - Vishavjeet Chaudhary
Writer - Manoj Singhal Lotiya
Music - SBM Studio
Dop /Edit - Sombir Yadav
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url