तेरे भरोसे हूं मैं बाबा मेरे श्याम भजन

तेरे भरोसे हूं मैं बाबा मेरे श्याम भजन

तेरे भरोसे हूं मैं बाबा मेरे श्याम,
तेरे भरोसे हूं मैं बाबा,
तेरा सहारा चाहिए, 
ओ मेरी कश्ती डूबी जाए,
इसको किनारा चाहिए,
मेरी कश्ती डूबी जाए मेरे श्याम,
इसको किनारा चाहिए।

आज जमाना जीत रहा,
और दास ये तेरा हार रहा,
पग पग नफरत दिखती है, 
ना बाकी वो प्यार रहा,
बिखरा गुलशन प्यार का मेरे श्याम,
आकर इसे सजाइये,
मेरी कश्ती डूबी जाए मेरे श्याम,
इसको किनारा चाहिए।

तू ना सुनेगा तो बाबा,
मैं और कहां अब जाऊंगा,
सच कहता हूं श्याम धणी,
मैं जीते जी मर जाऊंगा,
लाज मेरी तेरे हाथ है बाबा मेरे श्याम,
आकर इसे बचाइए, 
मेरी कश्ती डूबी जाए मेरे श्याम,
इसको किनारा चाहिए।

कितनी ठोकर खाता आया,
और भी कितनी बाकी हैं,
मेरी बात भी रख दे बाबा,
तूने सबकी राखी है,
सोया मुकद्दर मेरा बाबा मेरे श्याम,
आकर इसे जगाइये,
मेरी कश्ती डूबी जाए मेरे श्याम,
इसको किनारा चाहिए।

तेरे भरोसे हूं मैं बाबा मेरे श्याम,
तेरे भरोसे हूं मैं बाबा,
तेरा सहारा चाहिए, 
ओ मेरी कश्ती डूबी जाए,
इसको किनारा चाहिए,
मेरी कश्ती डूबी जाए मेरे श्याम,
इसको किनारा चाहिए।


Tere Bharose Hun Main Baba Mere Shyam Bhajan खाटू श्याम भजन || तेरे भरोसे हूँ मैं बाबा || Tere bharose hu main baba || shyam bhajan #viralvideo

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
हम श्याम बाबा के भरोसे हैं और जीवन की हर मुश्किल में हमें उनका ही सहारा हैं। हम हर मोड़ पर हारते जा रहे हैं और अब हमारे जीवन की नैया डूबने लगी है। हर ओर नफरत फैली है, प्यार की खुशबू बिखर गई है इसलिए हम बाबा से प्रार्थना करते हैं कि आकर इस बिखरे संसार को फिर से सजा दें। हम बहुत ठोकरें खा चुके हैं, अब और नहीं सह सकते हैं। हमारा भाग्य सोया हुआ है, कृपया उसे जगा दीजिए। हे श्याम अब हम कहां जाएं हमारी लाज आपके ही हाथों में है। हमारी डूबी नैया को बस आपका किनारा चाहिए। जय श्री श्याम।
 
Writer :- Shru Vijay Ram Sharma
Singer :- Rajkumar Jangid
Music :- Sunil kumar
Recording :- N.K. Studio
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url