वास आपका कण कण में राधेश्याम भजन
वास आपका कण कण में राधेश्याम भजन
खड़क खम्भ में पतझड़ में,
वास आपका कण कण में,
खड़क खम्भ में पतझड़ में,
वास आपका कण कण में,
आनन्द मधुर आता है,
जब सिमरूं आपका नाम।
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।
खाली खाली था जीवन,
अंधेरों ने घेरा था,
आप ही मेरे साथ थे,
और नहीं कोई मेरा था,
दुनिया ही बदल गयी,
जब आयी आपके धाम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।
कदम कदम पर कांटे थे,
और अपने भी पराये थे,
सबने ठोकर मार दिया,
और आप मुझे अपनाये थे,
आपको है प्रणाम प्रभु,
मिल ही गया विश्राम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।
वास आपका कण कण में,
खड़क खम्भ में पतझड़ में,
वास आपका कण कण में,
आनन्द मधुर आता है,
जब सिमरूं आपका नाम।
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।
खाली खाली था जीवन,
अंधेरों ने घेरा था,
आप ही मेरे साथ थे,
और नहीं कोई मेरा था,
दुनिया ही बदल गयी,
जब आयी आपके धाम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।
कदम कदम पर कांटे थे,
और अपने भी पराये थे,
सबने ठोकर मार दिया,
और आप मुझे अपनाये थे,
आपको है प्रणाम प्रभु,
मिल ही गया विश्राम,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।
प्रभु हर कण में बसते हैं और उनके स्मरण से मन में मधुर आनंद होता है। हमारा जीवन पहले खाली और अंधकार से भरा था लेकिन जब प्रभु के धाम का अनुभव हुआ तो हमारा जीवन ही बदल गया। हमारे रास्ते में कांटे थे अपने भी पराये बन गए लेकिन प्रभु ने हमें अपनाया। प्रभु को प्रणाम क्योंकि उनकी शरण में ही सच्चा विश्राम मिला है। जय श्री राधेश्याम।
Vaas Aapka Kan Kan Me Radheshyam Bhajan-Radhe Shyaam - Sejal Keshari - राधे श्याम - Waas Apka Kan Kan Mein - Latest Radhe Krishna Bhajan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को खोजे.
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को खोजे.
भजन में राधारानी और श्रीकृष्णजी की जोड़ी के प्रति ऐसी गहरी भक्ति है, जो उनके नाम के स्मरण से मन को आनंद से भर देती है। यह भाव है कि सांवरे और राधारानी का वास हर कण-कण में है, चाहे पतझड़ हो या खड़क-खंभ। उनका नाम जपते ही मन में मधुर सुकून छा जाता है, जैसे कोई प्यासा ठंडे जल की बूंद पा ले।
जीवन जब खाली और अंधेरों से घिरा था, तब राधेश्याम ही एकमात्र सहारा बने। उनके धाम में कदम रखते ही सारी दुनिया बदल गई, जैसे अंधेरे में सूरज की किरण चमक उठे। यह विश्वास है कि जब कोई अपना नहीं था, और रास्ते में कांटों ने घेर रखा था, तब भी राधेश्याम ने अपने प्रेम से गले लगाया।
सबने ठोकर मारी, लेकिन राधेश्याम ने अपनाकर मन को विश्राम दिया। यह पुकार है कि उनके चरणों में ही सच्चा सुकून मिलता है, जैसे मीराबाई ने उनके प्रेम में सारी दुनिया भुलाकर शांति पाई थी। यह मन की वह विनती है, जो हर कण में बसे राधेश्याम को प्रणाम करती है और उनके नाम की मधुर धुन में डूबकर हर दुख को भूल जाना चाहती है। जय श्री राधेश्याम।
जीवन जब खाली और अंधेरों से घिरा था, तब राधेश्याम ही एकमात्र सहारा बने। उनके धाम में कदम रखते ही सारी दुनिया बदल गई, जैसे अंधेरे में सूरज की किरण चमक उठे। यह विश्वास है कि जब कोई अपना नहीं था, और रास्ते में कांटों ने घेर रखा था, तब भी राधेश्याम ने अपने प्रेम से गले लगाया।
सबने ठोकर मारी, लेकिन राधेश्याम ने अपनाकर मन को विश्राम दिया। यह पुकार है कि उनके चरणों में ही सच्चा सुकून मिलता है, जैसे मीराबाई ने उनके प्रेम में सारी दुनिया भुलाकर शांति पाई थी। यह मन की वह विनती है, जो हर कण में बसे राधेश्याम को प्रणाम करती है और उनके नाम की मधुर धुन में डूबकर हर दुख को भूल जाना चाहती है। जय श्री राधेश्याम।
Singer - Sejal Keshari
Lyrics - Ravi Chauhan
Music - Kanha Singh
Composer - Sejal Keshari
Label - DR TUNES
यह भी देखिए
Lyrics - Ravi Chauhan
Music - Kanha Singh
Composer - Sejal Keshari
Label - DR TUNES
यह भी देखिए