मेरे बिगड़े काम बनावे सै मेरा खाटूवाला श्याम
मेरे बिगड़े काम बनावे सै मेरा खाटूवाला श्याम भजन
सारी दुनिया घूम लिया,
ना देखा ऐसा धाम,
मेरे बिगड़े काम बनावे सै,
मेरा खाटू वाला श्याम।
दूर दूर तै आवे सै,
ये तेरे दर्शन पाणे नै,
लावे से अरदास घणी,
ये अपने कष्ट मिटाणे नै,
उसके कमी नहीं रहती,
जो रखना तेरा नाम,
मेरे बिगड़े काम बनावे सै,
मेरा खाटू वाला श्याम।
दुनियादारी देख लेई,
ना तेरे जैसा पाया,
तेरे धाम पे बड़ी दूर ते आया,
तेरे दर्शन पाकर भक्तां ने,
यों मिलता है आराम,
मेरे बिगड़े काम बनावे सै,
मेरा खाटू वाला श्याम।
ना देखा ऐसा धाम,
मेरे बिगड़े काम बनावे सै,
मेरा खाटू वाला श्याम।
दूर दूर तै आवे सै,
ये तेरे दर्शन पाणे नै,
लावे से अरदास घणी,
ये अपने कष्ट मिटाणे नै,
उसके कमी नहीं रहती,
जो रखना तेरा नाम,
मेरे बिगड़े काम बनावे सै,
मेरा खाटू वाला श्याम।
दुनियादारी देख लेई,
ना तेरे जैसा पाया,
तेरे धाम पे बड़ी दूर ते आया,
तेरे दर्शन पाकर भक्तां ने,
यों मिलता है आराम,
मेरे बिगड़े काम बनावे सै,
मेरा खाटू वाला श्याम।
Sari Duniya Ghum liya Na dekhya aisa dham ! Shyam Bhajan ! Raja julana new Bhajan 2025 ।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमने संसार के कई कोने देखे पर खाटू धाम जैसा अलौकिक और दिव्य स्थान कहीं नहीं मिला। हर मुश्किल घड़ी में हमने जब भी श्याम नाम लिया उसने हमें थाम लिया और बिगड़े काम संवार दिए। दूर-दूर से श्रद्धालु उसकी एक झलक के लिए उमड़ते हैं और अपने दुख-दर्द उसकी चौखट पर अर्पित करते हैं।उसके नाम की मधुर गूंज से मन को अनोखी शांति मिलती है और जीवन की हर पीड़ा स्वतः मिट जाती है। हम पूरे विश्वास से कहते हैं जो सच्चे दिल से श्याम को पुकारता है उसका हर कार्य सफल होता है। जय श्री श्याम।
Singer - Raja Julana
composer - Raja Julana
Music - Rahul Detoria
studio - RD BROSS ( 8901458797 )
Writer - Deep Kajla
song - Na dekhya aisa dham
Saari duniya ghum liya
na dekhya aisa dham
composer - Raja Julana
Music - Rahul Detoria
studio - RD BROSS ( 8901458797 )
Writer - Deep Kajla
song - Na dekhya aisa dham
Saari duniya ghum liya
na dekhya aisa dham