खुशियों से झूमता मन मेरे घर में श्याम आये भजन
खुशियों से झूमता मन मेरे घर में श्याम आये भजन
खुशियों से झूमता मन,
मेरे घर में श्याम आये,
छाया है दीवानापन,
मेरे घर में श्याम आये।
खुशियों की ऐसी आंधी चली,
जीने की मुझको राहें मिली,
पतझड़ की बेला सारी टली,
जीवन की बगिया मेरी खिली,
थोड़ी दूर सारी उलझन,
मेरे घर में श्याम आये,
खुशियों से झूमता मन,
मेरे घर में श्याम आये।
मुझको नहीं है किसी से गिला
श्याम के जैसा साथी मिला,
इच्छाएं पूरी हुई हैं सभी,
कुछ भी मैं ना मांगूंगा कभी,
मेरा भर गया है दामन,
मेरे घर में श्याम आये,
खुशियों से झूमता मन,
मेरे घर में श्याम आये।
श्याम के चरण पखारूंगा मैं,
आरती इनकी उतारूंगा मैं,
मुद्दत के बाद मिले श्याम है,
जी भर के निहारूंगा मैं,
शर्मा को दे दे दर्शन,
मेरे घर में श्याम आये,
खुशियों से झूमता मन,
मेरे घर में श्याम आये।
मेरे घर में श्याम आये,
छाया है दीवानापन,
मेरे घर में श्याम आये।
खुशियों की ऐसी आंधी चली,
जीने की मुझको राहें मिली,
पतझड़ की बेला सारी टली,
जीवन की बगिया मेरी खिली,
थोड़ी दूर सारी उलझन,
मेरे घर में श्याम आये,
खुशियों से झूमता मन,
मेरे घर में श्याम आये।
मुझको नहीं है किसी से गिला
श्याम के जैसा साथी मिला,
इच्छाएं पूरी हुई हैं सभी,
कुछ भी मैं ना मांगूंगा कभी,
मेरा भर गया है दामन,
मेरे घर में श्याम आये,
खुशियों से झूमता मन,
मेरे घर में श्याम आये।
श्याम के चरण पखारूंगा मैं,
आरती इनकी उतारूंगा मैं,
मुद्दत के बाद मिले श्याम है,
जी भर के निहारूंगा मैं,
शर्मा को दे दे दर्शन,
मेरे घर में श्याम आये,
खुशियों से झूमता मन,
मेरे घर में श्याम आये।
Khushiyon Se Jhumata Man Mere Ghar Me Shyam Aaye Bhajan Mere Ghar Shyam Aaye Bhajan | Trenidng Bhajan Khatu Shyam 2025 | Baba Shyam New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्याम के हमारे घर पधारने से हमारा मन आनंद और उल्लास से भर गया है। जैसे जीवन की सारी समस्याएं, दुःख और अंधकार दूर हो गए हों और नई रोशनी फैल गई हो। अब हमें किसी चीज़ की कमी नहीं लगती क्योंकि हमें श्याम जैसे सच्चे साथी और संबल मिल गए हैं। हमारे सारे मनोकामनाएं पूरी हो गई हैं और अब हम उनके चरणों में श्रद्धा से आरती उतारना चाहते हैं। जीवन की बगिया महक उठी है मन में भक्ति की बयार चल पड़ी है क्योंकि हमारे घर में श्याम आये हैं। जय श्री श्याम।