माटी पर जो मिट गया वो छत्रपति राजे कहलाया

माटी पर जो मिट गया वो छत्रपति राजे कहलाया

माटी पर जो मिट गया वो,
छत्रपति राजे कहलाया,
अग्नि की ज्वाला के भांति,
केसरी ध्वज फिर से लहराया,
भगवा ध्वज फिर से लहराया।

शेर की दहाड़ है उनकी,
शेर की दहाड़ है उनकी,
भवानी तलवार जिनकी, 
हिंदू हृदय सम्राट है, 
जो हिंदू हृदय सम्राट है,
वो राजे मेरे राजे,
वो राजे शिवाजी महाराज है,
जय हो जय हो,
जय हो जय हो।

जय जय भवानी,
जय जय भवानी,
जय जय शिवाजी,
जय जय शिवाजी।

हाथों में अग्नि लिए भवानी,
मां की आरती उतारे जो,
तलवार जिनकी निकले म्यान से,
दुश्मन के रक्त को पुकारे जो।

जय हो जय हो,
जय हो जय हो।

हाथों में अग्नि लिए भवानी,
मां की आरती उतारे जो,
तलवार जिनकी निकले म्यान से,
दुश्मन के रक्त को पुकारे जो,
हिंदू हृदय सम्राट है,
जो हिंदू हृदय सम्राट है,
वो राजे मेरे राजे, 
वो राजे शिवाजी महाराज है। 

जिजामाता शीश झुकाए,
तुझको मै प्रणाम करूं,
तेरे वचन पे ओ माता,
त्याग अपने प्राण करूं।

तेरे बलिदानों से ही तो,
बना हिंद स्वराज है,
तू ही प्रौढ प्रताप पुरंदर,
तू ही तो मृगराज है।

हो मित्र जिनके है तानाजी,
पुत्र वीर है संभाजी,
मित्र जिनके है तानाजी,
पुत्र वीर है संभाजी,
हिंदू हृदय सम्राट है,
जो हिंदू हृदय सम्राट है,
वो राजे मेरे राजे,
वो राजे शिवाजी महाराज है,
जय हो जय हो,
जय हो जय हो।

जय जय भवानी,
जय जय भवानी,
जय जय शिवाजी,
जय जय शिवाजी।


Maati Par Jo Mit Gaya Wo Chhatrapati Raje Kahlaya Sher Ki Dahaad | छत्रपती शिवाजी महाराज Song |Swapnil Ganvir | Sagar Agale | Kaushal T | Pankaj Mehta

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
छत्रपति शिवाजी महाराज ना केवल एक पराक्रमी योद्धा थे। वे एक महान राष्ट्रनायक भी थे जिन्होंने माटी से उठकर स्वराज की स्थापना की। वे मां भवानी के परम भक्त थे। उनका संपूर्ण जीवन धर्म, न्याय और मर्यादा की रक्षा के लिए समर्पित था। उनकी तलवार केवल युद्ध का साधन नहीं थी बल्कि वह हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा की प्रतीक थी। जिजामाता की शिक्षाओं ने उन्हें एक ऐसा राजा बनाया, जिसने अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर प्रजा के सुख-दुख को अपना धर्म माना।

शिवाजी महाराज ने केसरी ध्वज को फिर से लहराकर मुगल और विदेशी अत्याचारों को चुनौती दी। उनका हर युद्ध एक आदर्श था नीति, साहस और रणनीति का प्रतीक। तानाजी जैसे मित्र और संभाजी जैसे वीर पुत्र उनके जीवन की प्रेरणा थे। वे केवल एक योद्धा नहीं बल्कि जन-जन के हृदय में बसने वाले हिंदू हृदय सम्राट थे। उनके त्याग, शौर्य और आदर्शों ने हिंदवी स्वराज की नींव रखी जो आज भी हमें प्रेरणा देता है। शिवाजी महाराज का जीवन इस बात का उदाहरण है कि जब संकल्प और श्रद्धा साथ हों, तो इतिहास रचा जा सकता है। छत्रपति शिवाजी जय हो।
 
Song Details
Title – Sher Ki Dahaad
Singer – Swapnil Ganvir
Lyrics – Kaushal Tripathi
Music – Sagar Agale
Composer – Sagar Agale and Kaushal Tripathi
Recording – S A Studio
Mix and Master – Audiohubmixing.Com
Video And Vfx - Pankaj Mehta
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url