हरिद्वार में आके भोले चैन मिले भजन

हरिद्वार में आके भोले चैन मिले भजन

हरिद्वार में आके भोले,
चैन मिले मेरे मन ने,
तेरी नगरी में आके बाबा,
भूल जाऊं मैं सारे जग ने।

बम बम के जयकारे गूंजे,
खोए सारे मस्ती में तेरी,
उमड़ी आवे गंगा मैया,
हर प्यासे हर हर गंगे ओ री,
सांसों की या काली घटा भी,
कर रही तर तन मन ने,
हरिद्वार में आके भोले,
चैन मिले मेरे मन ने,
तेरी नगरी में आके बाबा,
भूल जाऊं मैं सारे जग ने।

कंकड़ पत्थर मिट्टी पानी,
सब कुछ यहां ख़ास लगे
हर जगह अहसास हो तेरा,
मुझे तू मेरे पास लगे,
छू के कुछ भी लगे यूं जानूं,
छू लिया तूने मैनें।

हरिद्वार में आके भोले,
चैन मिले मेरे मन ने,
तेरी नगरी में आके बाबा,
भूल जाऊं मैं सारे जग ने।


Haridwar Me Aake Bhole Chain Mile Bhajan HARIDWAR Song | Sanjay Kaushik | Bhole Baba New Song 2025 | New Haryanvi Song 2025 | Bhole New Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
हरिद्वार केवल एक तीर्थस्थान नहीं है बल्कि आत्मा की शांति का वो द्वार है जहां पहुंचकर जीवन के सारे कष्ट, सारे भ्रम कहीं पीछे छूट जाते हैं। इस पवित्र भूमि पर कदम रखते ही ऐसा लगता है मानो स्वयं भोलेनाथ ने अपनी बाहें फैलाकर हमें अपने सान्निध्य में बुला लिया हो। गंगा की लहरों की छुअन में मां का स्नेह है, तो घाटों की घंटियों की गूंज में शिव का आशीर्वाद। इस पावन भूमि पर जाकर हमें जो आत्मिक सुख मिलता है वह किसी माया, किसी दौलत या किसी भौतिक वस्तु से नहीं मिल पाता। हरिद्वार में प्रवेश करते ही मन का दर्पण स्वच्छ हो जाता है। सांसारिक मोह, लालच, द्वेष सब कुछ गौण हो जाता है। केवल भक्ति और समर्पण रहता है। यहां हर कण में शिव का स्पंदन है, हर हवा के झोंके में गंगा का आशीर्वाद है। हरिद्वार में केवल आंखों से नहीं मन से भी दर्शन होते हैं। वहां की मिट्टी में श्रद्धा है वहां के पत्थरों में परमात्मा की ऊर्जा है। हर हर महादेव।
 
Music & Mix-master- Pankaj Sharma (MR Studio)
Editor- Anuj Saini 
Video- Vikas Saini 
Label - HARI RECORDS
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url