मेरे श्याम बाबा छलावे से थका मैं संसार सोंग

मेरे श्याम बाबा छलावे से थका मैं संसार सोंग

मेरे श्याम बाबा छलावे से थका मैं संसार के,
जब जब गया हार बैठा आपको पुकार के,
सांस भी ये शूल भांति सीने में हैं चुभते,
डूब रहा मैं जीवन की इस टूटी हुई नाव में।

आंखों में थे स्वप्न अब कांच ही हैं शेष,
तीव्र बहे अश्रु और हृदय लगी ठेस,
टूटा हुआ मन लाया आज एक सुदामा,
क्या मुझे भी लगा सकते हो आप अपने सीने से।

हे परम न्यायधीश कर दो थोड़ा न्याय,
प्रार्थना स्वीकारो बदलो ये अध्याय,
अश्रु की स्याही से लिखी मैंने हर पीड़ाएं,
सुना आपका दरबार सुनता सबकी याचिकाएं।

अपनों ने आहुति दे दी जब था मांगा साथ,
भीतर मेरे क्या बचा अब खंड खंड राख,
आपकी चौखट में बिछा चुका हारा हुआ मैं,
हे हरे के सहारे अपने बचे कुछ स्वांस।

कितना सहूं आखिर मैं भी मिट्टी की एक देह हूं,
सहते सहते चूर हुआ बाहर से बस हंस दूं,
उम्मीदों के शवों का ये भारी बोझ लिए,
अब और ना सहेगी गई आत्मा भी थक यूं।

अनजाने इस पथ पे मैं भटक गया हूं,
भटक गया ऐसा हुआ स्वयं से भी दूर,
दास को इस देख लो जो एक क्षण श्याम,
तो जन्मों का अपूर्ण भी ये हो जाएगा पूर्ण।

श्याम बाबा,
गया दुनिया की ठोकरों से हार बाबा,
मेरे आंसू बस देख रहे हो आप बाबा,
रखी आप पे है दास ने हर आस बाबा,
थामो हाथ बाबा,
मेरे श्याम बाबा मुझ अनाथ के तो,
आप ही हो नाथ बाबा,
टूट चुका हूं मैं कितना ही आज बाबा,
रखी आप पे है दास ने हर आस बाबा,
मेरे श्याम बाबा।

रक्त के भी सगे यहां देते नहीं साथ,
हिस्से मेरे टूटे करूं किससे ही संवाद,
एक हाथ मदद का तो आगे करते लोग,
पर दूसरे में छुरा रखते देते पीठ घात।

दम घुटे हर पल पीड़ा में ये हर क्षण,
प्रयास होता निष्फल, हर बनी दलदल,
अब जो भी करना मेरे श्याम आपने ही करना,
मैं स्वयं हूं हूं कर रहा सारा आप में विसर्जन।

ज्ञात मुझे भली भांति क्षणिक मेरी हार है,
युग में तो शाश्वत कृपालु एक श्याम है,
जीव क्या ही आपको ये चढ़ा पाए भेंट,
भेंट हेतु पास मेरे अश्रु की थाल है।

परेशानियों में रोज़ जल रहा हूं,
सांसें भी ये धीरे धीरे रही मेरी टूट,
दास को इस देख लो जो एक क्षण श्याम,
तो जन्मों का अपूर्ण भी ये हो जाएगा पूर्ण।
हारे के सहारे बाबा श्याम।


Mere Shyam Baba Chhalave Se Thaka Main Sansaar Ke Hindi Rap Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
Artist :- Vayuu
Song :- Mere Shyam Baba ( खाटू श्याम जी)
Prod/Mix/Master :- Vayuu
Poster/Video :- अज्ञात
 
हम संसार की ठोकरों और अपनों की बेरुखी से बहुत थक चुके हैं। हम अब बस श्याम बाबा की शरण में ही आश्रय चाहते हैं। जीवन की नैया टूट चुकी है और हर सांस पीड़ा बन गई है। हमारे पास ना कोई सहारा है, ना कोई सुनने वाला। हमें बस एक भरोसा है कि श्याम हमें अपनाएंगे। हमने अपने आंसुओं और टूटे मन को उनकी चौखट पर रख दिया है। हे श्याम बाबा अगर एक पल भी हमें अपना सान्निध्य दे दें तो जन्मों की अधूरी यात्रा पूर्ण हो जाए। जय श्री श्याम। 
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url