सुन के तेरी दातारी हम तेरे दर पे आए भजन
सुन के तेरी दातारी हम तेरे दर पे आए भजन
सुन के तेरी दातारी हम तेरे दर पे आए,
काहे हमें तड़पाये बाबा काहे हमें तड़पाये,
सुन के तेरी दातारी हम तेरे दर पे आए,
काहे हमें तड़पाये बाबा काहे हमें तड़पाये।
हमने सुना है तुम हो दीनों के दाता,
दुखियों से बाबा तेरा है बड़ा नाता
हारे हुओं का तू है सहारा,
मेरी कश्ती को भी दे दो किनारा,
फैला अंधेरा बाबा राह नजर ना आए,
काहे हमें तड़पाये बाबा काहे हमें तड़पाये।
दर दर की ठोकर बाबा अब ना सहूंगा,
तू ही रखवाला मेरा सबसे कहूंगा,
बिन तेरे बाबा अब मुझको ना जीना,
बिन तेरे बाबा अब मुझको ना जीना,
घूंट सब्र का और नहीं पीना,
मैं भी हूं बालक तेरा,
क्यों ना मुझे अपनाये,
काहे हमें तड़पाये बाबा काहे हमें तड़पाये।
दामिनी की तुम अर्जी सुन लो,
बाकी है मर्जी तेरी जो चाहे कर लो,
तेरी रजा में ही राजी रहेंगे,
पर एक बात बिट्टू ये भी कहेंगे,
खाटू बुलाते रहना,
दूरी सही ना जाए,
काहे हमें तड़पाये बाबा काहे हमें तड़पाये।
Sunke Teri Datari Damini Panchal most popular Shyam baba bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जब जीवन में मुश्किलें घेर लेती हैं तो दीनों के दाता बाबा खाटू श्याम नाम ही सहारा बनता है। जो हर परेशानी में साथ देते हैं, वही असली रखवाले होते हैं। हमें दुख में दर-दर भटकना पड़ता है, लेकिन जब मन की पुकार सच्ची हो, तो वो हारे हुए को भी किनारे पर पहुंचा देते हैं। खाटू वाले बाबा की कृपा से कितने ही लोग अंधेरे से रोशनी में आ गए हैं। जैसे कोई मां अपने बच्चे की आह निकलते ही दौड़ पड़ती है, वैसे ही वो दुखियों का दुख हर लेते हैं। हमें बस इतना करना है कि हम पूरे मन से उन्हें पुकारें और बिना किसी हिचकिचाहट के अपने दिल की बात उन्हें कहें।
कभी-कभी लगता है कि सब्र की हद हो गई है अब और नहीं झेला जा सकता है। लेकिन यही वो पल होते हैं जब बाबा की दया नजर आती है। उनके बिना जीवन अधूरा सा लगता है, जैसे कश्ती बिना किनारे के हो। हमारी अर्जी है कि आप चाहें वो करें बस अपने दरबार में बुलाते रहना। उनकी मर्जी में राजी रहना ही भक्ति का असली रंग है। यही तो सच्चा बंधन है जो दिल को शांति देता है और जीवन को नई उम्मीद से भर देता है। जय श्री श्याम।
Sunke Teri datari shyam baba bhajan
singer: Damini Panchal (Jhajjar)
lyrics: Bittu sharma
Music: Mandeep Changiya
Vedio: MK maham
Artist: ganga, Praveen
lable: Damini panchal
singer: Damini Panchal (Jhajjar)
lyrics: Bittu sharma
Music: Mandeep Changiya
Vedio: MK maham
Artist: ganga, Praveen
lable: Damini panchal
