टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को भजन

टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को भजन

टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को भजन

बाबा भेज दो बुलाओ ईब के म्हारे नाम को,
बाबा भेज दो बुलाओ ईब के म्हारे नाम को,
टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को,
टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को।

साल उडिक्यां फागण आवे,
साल उडिक्यां फागण आवे,
खाटू ताही मन ललचाव,
ईब तो काना माही गूंजे है,
जयकारो श्याम को,
टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को,
टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को।

काम काज में मन नहीं लागे,
मेलो घूमे नजरां आगे,
इस तो चौबीस घंटा याद सतावे,
थारे गांव को,
टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को,
टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को।

याद राखज्यो भूल न जाइज्यो,
हर फागण में खाटू बुलाईज्यो,
जीतू बण बैठ्यो दिवानो,
थारे नाम को,
टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को,
टिकट कटादयो म्हारो खाटू धाम को।

 

TICKET KATADYO | टिकट कटादयो | VARSHA GARG SHYAM | BABA BHEJDYO BULAVO | LATEST BHAJAN

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
खाटू धाम की पुकार दिल को छू लेती है। फागण का महीना आते ही मन ललचाने लगता है, वो रंगों भरी भक्ति की धुनें, जयकारों की गूंज, सब कुछ मन को लुभाता है। कभी कभी बाबा श्याम के दर पर पहुंचना आसान नहीं लगता लेकिन वो नाम लेते ही सब कुछ संभव हो जाता है। कामकाज में जी नहीं लगता है। दुनिया की चमक दमक आकर्षित नहीं करती है। बस खाटू धाम की याद सताती रहती है। हमारी श्रद्धा सिखाती है कि सच्चा प्रेम तो बस एक झलक मांगता है, बाकी सब बाबा संभाल लेत हैं।

हर साल फागण में बुलावा आता है, जैसे कोई अपना बुला रहा हो। जीवन की भागदौड़ में हम भटक जाते हैं, लेकिन खाटू का नाम दिल को सुकून देता है। हमें सिखते हैं कि सच्ची भक्ति ही रास्ता बनाती है। इस बार मन को रोकें नहीं बाबा के नाम पर दरबार के लिए चल पड़ें। ये बुलावा दिल को छू जाता है बस यही तो भक्ति का असली रंग है। खाटू धाम का फागण मेला हमें बेकरार कर देता है। लाखों लोग बाबा श्याम के दर पर जयकार लगाते हुए पहुंचते हैं। रंग-बिरंगे झंडे लहराते, भजन की धुनें गूंजती रहती हैं। जय श्री श्याम।
 
Title : TICKET KATADYO
Singer : Varsha Garg
Lyrics : Jayant sarda “jitu”
Music - Abhishek Prajapati
Mix - Master - Abhishek Prajapati
Keys - Shivam Upadhyay
Dop: Suraj Gloon
Director : Shyam Baba
label : Varsha Garg Shyam 
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url