नए साल की आई बहार सांवरे के दर भजन
नए साल की आई बहार सांवरे के दर भजन
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे,
जहाँ बैठे हैं, जहाँ बैठे हैं,
जहाँ बैठे हैं लखदातार,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
भजन भी जाएंगे,
हम ताली भी भजायेंगे,
ताली भी बजायेंगे,
हम ढोलक भी बजायेंगे,
दिल वाली बात,
हम बाबा को बताएँगे,
बाबा को बताएँगे,
हम श्याम को बताएँगे,
श्याम हो जाए,
श्याम हो जाए,
श्याम हो जाए सब पे निहाल,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
श्याम संग लगी,
हम सब की यारियां,
इस लिए कर ली है,
खाटू जाने की तैयारियां,
रीगन्स से उठाएंगे निशाँन,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
श्याम प्रेमियों पे बाबा,
कृपा बना देना,
बाबा कृपा बना देना,
हर ग्यारस बाबा खाटू,
में बुला लेना,
संग सखियों के नचाएंगे,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
२०२६ में आये तेरे धाम सांवरे,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
जय श्री श्याम , जय श्री श्याम।
सांवरे के दर जाएंगे,
जहाँ बैठे हैं, जहाँ बैठे हैं,
जहाँ बैठे हैं लखदातार,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
भजन भी जाएंगे,
हम ताली भी भजायेंगे,
ताली भी बजायेंगे,
हम ढोलक भी बजायेंगे,
दिल वाली बात,
हम बाबा को बताएँगे,
बाबा को बताएँगे,
हम श्याम को बताएँगे,
श्याम हो जाए,
श्याम हो जाए,
श्याम हो जाए सब पे निहाल,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
श्याम संग लगी,
हम सब की यारियां,
इस लिए कर ली है,
खाटू जाने की तैयारियां,
रीगन्स से उठाएंगे निशाँन,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
श्याम प्रेमियों पे बाबा,
कृपा बना देना,
बाबा कृपा बना देना,
हर ग्यारस बाबा खाटू,
में बुला लेना,
संग सखियों के नचाएंगे,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
२०२६ में आये तेरे धाम सांवरे,
सांवरे के दर जाएंगे,
नए साल की आई बहार,
सांवरे के दर जाएंगे।
जय श्री श्याम , जय श्री श्याम।
नये साल का नया खनकता भजन 🌹नये साल की आई है बहार सांवरे के दर जाएंगे 💃
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
गुरु मंडली भजन कीर्तन चैनल मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज हम आपके लिए बहुत ही प्यारा भजन लेकर आए हैं हम उम्मीद करते हैं आपको ये भजन ज़रूर पसंद आएगा अगर आपको भजन अच्छा लगे तो प्लीज़ लाइक शेयर करें चैनल को सबस्क्राइब करें और कॉमेंट करके बताएँ कि आपको हमारा आज का भजन कैसा लगा धन्यवाद🙏 श्री श्याम जी की असीम कृपा का ही असर है की हम सभी जीवन में खुश हैं। नए साल को हम बाबा के चरणों में बिताएंगे, साथ ही बाबा को रिझाने के लिए नए नए भजन गायेंगे। बाबा श्याम आप सभी पर अपनी कृपा यु ही बनाए रखे जय बाबा की।
यह भी देखिए
यह भी देखिए