पहाड़ों से उतर आओ माँ मातारानी भजन
पहाड़ों से उतर आओ माँ मातारानी भजन
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
होके शेर पे सवार मैया आजा,
होके शेर पे सवार मैया आजा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
होके शेर पे सवार मैया आजा,
होके शेर पे सवार मैया आजा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
ज्योत जगाई, तेरा भवन सजाया है,
आओ शेरो वाली मैया तुमको बुलाया है,
जय माँ, जय माँ,
भगत बुलाये तेरा भवन सजाया है,
जय माँ, जय माँ,
ढोलक मजीरे बाजे,
तेरा जग लाया है,
आके भक्तों की शान बढ़ा जा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
आप नहीं आओगी तो,
मान मेरा जाएगा,
आओगी तो मेरा सम्मान,
बढ़ जाएगा,
जय माँ, जय माँ,
आओगी जरूर हमें तेरा ही
भरोसा है,
संसार में ना कोई और ऐसा है,
जय माँ, जय माँ,
आके बिगड़ी हुई को बना जा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
सच्चा दरबार तेरा,
ऊँची तेरी शान है,
अपने बच्चों का सदा,
रखती तू ध्यान है,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
जय माँ, जय माँ,
जय माता दी, जय माता दी,
जिसने पुकारा है,
दौड़ी दौड़ी आई माँ तूने,
दिया सहारा है,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
बचपन से संजय गिरी,
आपका दीवाना है,
चरणों में आपके ही ,
मेरा माँ ठिकाना है,
जय माँ, जय माँ,
मेरी अरदास मैया खाली नहीं जायेगी,
शेर पे सवार हो तू,
दौड़ी चली आएगी,
तेरा मेरा है जो वादा,
वो निभा जा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
होके शेर पे सवार मैया आजा,
होके शेर पे सवार मैया आजा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
होके शेर पे सवार मैया आजा,
होके शेर पे सवार मैया आजा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
होके शेर पे सवार मैया आजा,
होके शेर पे सवार मैया आजा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
होके शेर पे सवार मैया आजा,
होके शेर पे सवार मैया आजा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
ज्योत जगाई, तेरा भवन सजाया है,
आओ शेरो वाली मैया तुमको बुलाया है,
जय माँ, जय माँ,
भगत बुलाये तेरा भवन सजाया है,
जय माँ, जय माँ,
ढोलक मजीरे बाजे,
तेरा जग लाया है,
आके भक्तों की शान बढ़ा जा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
आप नहीं आओगी तो,
मान मेरा जाएगा,
आओगी तो मेरा सम्मान,
बढ़ जाएगा,
जय माँ, जय माँ,
आओगी जरूर हमें तेरा ही
भरोसा है,
संसार में ना कोई और ऐसा है,
जय माँ, जय माँ,
आके बिगड़ी हुई को बना जा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
सच्चा दरबार तेरा,
ऊँची तेरी शान है,
अपने बच्चों का सदा,
रखती तू ध्यान है,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
जय माँ, जय माँ,
जय माता दी, जय माता दी,
जिसने पुकारा है,
दौड़ी दौड़ी आई माँ तूने,
दिया सहारा है,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
बचपन से संजय गिरी,
आपका दीवाना है,
चरणों में आपके ही ,
मेरा माँ ठिकाना है,
जय माँ, जय माँ,
मेरी अरदास मैया खाली नहीं जायेगी,
शेर पे सवार हो तू,
दौड़ी चली आएगी,
तेरा मेरा है जो वादा,
वो निभा जा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
होके शेर पे सवार मैया आजा,
होके शेर पे सवार मैया आजा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
होके शेर पे सवार मैया आजा,
होके शेर पे सवार मैया आजा,
अपने भक्तों को दर्शन दिखा जा,
भवानी मत देर लाइए,
पहाड़ों से उत्तर आइये।
पहाड़ों से उतर आओ माँ Pahadon Se Utar Aao Maa | 🙏Devi Bhajan🙏 | SANJAY GIRI | Full 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोऽस्तु ते॥
हे नारायणी! आप सर्व मंगलमयी एवं मंगल प्रदान करने वाली हैं, हे शिवे! आप कल्याणकारी हैं, सभी पुरुषार्थों को सिद्ध करने वाली हैं। हे शरणागतों की वत्सलता करने वाली, तीन नेत्रों वाली त्रयम्बके! हे गौरी! आपके चरणों में हमारा बार-बार नमस्कार हो।
यह मन्त्र माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का प्रारम्भ है। 'सर्व मंगल मांगल्ये' से माँ के द्वारा सभी प्रकार के मंगल की प्राप्ति का आह्वान है। 'शिवे' शुभता का प्रतीक है, जो भक्तों को पापों से मुक्त कर कल्याण प्रदान करती हैं। 'सर्वार्थ साधिके' सभी इच्छाओं और प्रयासों को पूर्ण करने वाली हैं। 'शरन्ये' शरण लेने वालों पर कृपा बरसाने वाली, 'त्रयम्बिके' त्रिनेत्र वाली जगत् रक्षक, 'गौरी' श्वेत रूप वाली पवित्रता की देवी। अंत में 'नमोऽस्तु ते' से पूर्ण समर्पण व्यक्त होता है। इस जप से भक्त को सभी विघ्न दूर होकर सिद्धि मिलती है।
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोऽस्तु ते॥
हे नारायणी! आप सर्व मंगलमयी एवं मंगल प्रदान करने वाली हैं, हे शिवे! आप कल्याणकारी हैं, सभी पुरुषार्थों को सिद्ध करने वाली हैं। हे शरणागतों की वत्सलता करने वाली, तीन नेत्रों वाली त्रयम्बके! हे गौरी! आपके चरणों में हमारा बार-बार नमस्कार हो।
यह मन्त्र माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का प्रारम्भ है। 'सर्व मंगल मांगल्ये' से माँ के द्वारा सभी प्रकार के मंगल की प्राप्ति का आह्वान है। 'शिवे' शुभता का प्रतीक है, जो भक्तों को पापों से मुक्त कर कल्याण प्रदान करती हैं। 'सर्वार्थ साधिके' सभी इच्छाओं और प्रयासों को पूर्ण करने वाली हैं। 'शरन्ये' शरण लेने वालों पर कृपा बरसाने वाली, 'त्रयम्बिके' त्रिनेत्र वाली जगत् रक्षक, 'गौरी' श्वेत रूप वाली पवित्रता की देवी। अंत में 'नमोऽस्तु ते' से पूर्ण समर्पण व्यक्त होता है। इस जप से भक्त को सभी विघ्न दूर होकर सिद्धि मिलती है।
भवानी माँ की शक्ति और करुणा की जीवंत आह्वान करता है, जहाँ शेर पर सवार होकर पहाड़ों से उतरने वाली माता को भक्त बुलाते हैं। यह उस तीव्र भक्ति भाव को उजागर करता है, जो ज्योत जगाकर भवन सजाने, ढोलक-मजीरे बजाने और बचपन से दीवानगी निभाने में प्रकट होता है, क्योंकि माँ का आना भक्त का मान बढ़ाता है और बिगड़े काम संवार देता है। सच्चे दरबार की ऊँची शान, बच्चों का ध्यान रखने वाली ममता और पुकार पर दौड़कर सहारा देने वाली लीला—सब माँ की सर्वमंगल साधिका स्वरूप को गाती हैं। संजय गिरी जैसे दीवाने की अरदास में वादा निभाने की प्रार्थना भक्ति का चरम है, जहाँ माता का दर्शन ही जीवन का भरोसा बन जाता है। यह मातृशक्ति का सार है, जो भक्तों की शान बढ़ाकर संसार को आलोकित कर देती है।
Devi Bhajan: Pahadon Se Utar Aao Maa पहाड़ों से उतर आओ माँ
Singer: Sanjay. Giri
Music Director: Lovely Sharma
Lyricist: Sanjay Giri
Album: Pahadon Se Utar Aao Maa
Music Label: T-Series
Singer: Sanjay. Giri
Music Director: Lovely Sharma
Lyricist: Sanjay Giri
Album: Pahadon Se Utar Aao Maa
Music Label: T-Series
