मां तू साथ चले भजन
मां तू साथ चले भजन
जय मां जय मां जय जय मां
मां तेरी ममता मिले,
मन में प्यार पले,
और मैं क्या मांगू,
बस तू संग चले,
नहीं चाहिए धन दौलत,
क्यूं मांगू मैं सौगात,
मेरे सर पे रख दो हाथ,
ओ मैया सर पे रख दो हाथ।
आनी जानी माया है सब,
लेकर क्या करूं,
मुझको अपना नाम यह दे दो,
आठों पहर सिमरूं,
तेरी शरण मिले,
मन में प्यार पले,
और मैं क्या मांगू,
बस तू ही संग चले,
नहीं चाहिए धन दौलत,
क्यूं मांगू मैं सौगात,
मेरे सर पे रख दो हाथ,
ओ मैया सर पे रख दो हाथ।
कृपा तुम्हारी बनी रही तो,
इतना है विश्वास,
नैया भंवर में ना डूबेगी,
इतनी है तुमसे आस,
ऐसा गुल खिले,
मन में प्यार पले,
और मैं क्या मांगू,
बस तू ही संग चले,
नहीं चाहिए धन दौलत,
क्यूं मांगू मैं सौगात,
मेरे सर पे रख दो हाथ,
ओ मैया सर पे रख दो हाथ।
तेरे शरण में रहना चाहूं,
यही कामना मेरी,
तेरी सेवा करती रहूं बस,
यही भावना मेरी,
ऐसे ज्योत जले,
मन में प्यार पले,
और मैं क्या मांगू,
बस तू ही संग चले,
नहीं चाहिए धन दौलत,
क्यों मांगू मैं सौगात,
मेरे सर पे रख दो हाथ,
ओ मैया सर पे रख दो हाथ।
मां तेरी ममता मिले,
मन में प्यार पले,
और मैं क्या मांगू,
बस तू संग चले,
नहीं चाहिए धन दौलत,
क्यूं मांगू मैं सौगात,
मेरे सर पे रख दो हाथ,
ओ मैया सर पे रख दो हाथ।
आनी जानी माया है सब,
लेकर क्या करूं,
मुझको अपना नाम यह दे दो,
आठों पहर सिमरूं,
तेरी शरण मिले,
मन में प्यार पले,
और मैं क्या मांगू,
बस तू ही संग चले,
नहीं चाहिए धन दौलत,
क्यूं मांगू मैं सौगात,
मेरे सर पे रख दो हाथ,
ओ मैया सर पे रख दो हाथ।
कृपा तुम्हारी बनी रही तो,
इतना है विश्वास,
नैया भंवर में ना डूबेगी,
इतनी है तुमसे आस,
ऐसा गुल खिले,
मन में प्यार पले,
और मैं क्या मांगू,
बस तू ही संग चले,
नहीं चाहिए धन दौलत,
क्यूं मांगू मैं सौगात,
मेरे सर पे रख दो हाथ,
ओ मैया सर पे रख दो हाथ।
तेरे शरण में रहना चाहूं,
यही कामना मेरी,
तेरी सेवा करती रहूं बस,
यही भावना मेरी,
ऐसे ज्योत जले,
मन में प्यार पले,
और मैं क्या मांगू,
बस तू ही संग चले,
नहीं चाहिए धन दौलत,
क्यों मांगू मैं सौगात,
मेरे सर पे रख दो हाथ,
ओ मैया सर पे रख दो हाथ।
Maan Tu Saath Chale Bhajan-माँ तू साथ चले | Maa Tu Sath Chale | Lyrical Vidieo | Sherawali Mata Ke Bhajan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप Lyricspandits होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
अपने पसंद के गायक कलाकार के अनुसार भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सुंदर भजन में माता रानी के लिए पूर्ण समर्पण भाव है और भाव है की माताजी की ममता ही मन को स्थिरता देती है, जैसे कोई बच्चा अपनी माँ के आँचल में हर दुख भूल जाता है। यह भाव है कि माँ का साथ हो तो दुनिया की कोई और चीज़ की जरूरत नहीं। धन-दौलत, सुख-सौगात सब माया है, जो आती-जाती रहती है, लेकिन माँ का हाथ सर पर हो, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है।
माँ का नाम ही जीवन का आधार है। उनके नाम को हर पल याद करने से मन में प्रेम और शांति का फूल खिलता है। जैसे कोई दीया रात के अंधेरे में रास्ता दिखाता है, वैसे ही माँ की कृपा हर मुश्किल में रास्ता बनाती है। यह विश्वास है कि उनकी कृपा से जीवन की नैया कभी डूबेगी नहीं, चाहे कितने भी तूफान आएँ।
माँ की शरण में रहने की इच्छा मन को पवित्र करती है। यह भावना है कि बस उनकी सेवा में जीवन बीते, उनकी ज्योत मन में जलती रहे। माँ का साथ ही वह ताकत है, जो हर कदम पर हिम्मत देती है। यह प्रेम और विश्वास का बंधन है, जो मन को माँ के चरणों से जोड़े रखता है, और यही जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य बन जाता है।
माँ का नाम ही जीवन का आधार है। उनके नाम को हर पल याद करने से मन में प्रेम और शांति का फूल खिलता है। जैसे कोई दीया रात के अंधेरे में रास्ता दिखाता है, वैसे ही माँ की कृपा हर मुश्किल में रास्ता बनाती है। यह विश्वास है कि उनकी कृपा से जीवन की नैया कभी डूबेगी नहीं, चाहे कितने भी तूफान आएँ।
माँ की शरण में रहने की इच्छा मन को पवित्र करती है। यह भावना है कि बस उनकी सेवा में जीवन बीते, उनकी ज्योत मन में जलती रहे। माँ का साथ ही वह ताकत है, जो हर कदम पर हिम्मत देती है। यह प्रेम और विश्वास का बंधन है, जो मन को माँ के चरणों से जोड़े रखता है, और यही जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य बन जाता है।
Song - Maa Tu Sath Chale
Singer - Shikha Rana
Lyrics - Dinesh Deepak
Singer - Shikha Rana
Lyrics - Dinesh Deepak