भण्डारा खाय ल्यो भैया जी भजन

भण्डारा खाय ल्यो भैया जी भजन

भण्डारा खाय ल्यो भैया जी,
भण्डारा खाय ल्यो भैया जी,
रामजी के नारे लगाय के,
भण्डारा खाय ल्यो भैया जी,
बजरंगबली जी के गुण गाय के,
भण्डारा खाय ल्यो भैया जी।

पूड़ी है और हलवा है,
सब्जी रसेदार है,
छोला चावल भी,
भैया बड़ा ही मज़ेदार है,
भण्डारा ई बालाजी के,
किस्मत से मिल पावत है,
जीवन चकाचक होइ जाये,
जे कोई एका खावत है,
भण्डारा खाय ल्यो भैया जी,
अरे भण्डारा खाय ल्यो भैया जी,
सिर पे भगवा गमछा बंधाय के,
भण्डारा खाय ल्यो भैया जी।

बड़ी ही चिल्ड कोल्डड्रिंक है,
ठण्डी आइसक्रीम है,
भण्डारा बटवावै मा,
लग गयी पूरी टीम है,
देशी घी से बनी हुई बूँदी,
बिल्कुल स्पेशल है,
शरबत भी बनवावा है,
एकदम जैसे गंगाजल है,
भण्डारा खाय ल्यो भैया जी,
अरे भण्डारा खाय ल्यो भैया जी,
गाड़ी थोड़ा साइड लगाय के,
भण्डारा खाय ल्यो भैया जी।

आलू कद्दू चना टमाटर,
सब्जी बनी सटल्ला है,
चुअत है देसी घी हलुआ से,
पूरे शहर मा हल्ला है,
कढ़ी पकौड़ी के‌ संग चावल,
एकदम लल्लनटॉप है,
चालू है और चला करे,
भण्डारा नॉनस्टॉप है,
भण्डारा खाय ल्यो भैया जी,
अरे भण्डारा खाय ल्यो भैया जी,
मोहित साईं के भजन‌ बजाय के,
भण्डारा खाय ल्यो भैया जी।


Bhandara Khay Lyo Bhaiya Ji Bhajan Viral Bhandara Song । भण्डारा खाय ल्यो भैया जी । #Bhandara #badamangal । Mohit Sai Ji

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
बजरंगबली जी के भंडारे का प्रसाद केवल पेट ही नहीं आत्मा को भी तृप्त करता है। जब भगवा गमछा बाँधकर जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए भंडारे में पहुँचते हैं तो वहां का माहौल एक पर्व जैसा लगता है। देसी घी की खुशबू, मीठे हलवे की मिठास और सेवा में लगी श्रद्धालु टीम का उत्साह ये सब मिलकर भक्ति और प्रेम का अनुभव कराते हैं। यह भंडारा केवल भोजन नहीं, बजरंगबली की कृपा का प्रत्यक्ष प्रमाण है। जिसने इसे पाया, उसने सच्चे आनंद और उमंग का स्वाद चख लिया। जय बजरंग बली।
 
भण्डारे में सभी भक्तों को प्रेमपूर्वक भोजन के लिए बुलाया जाता है, जहाँ तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन जैसे पूरी, हलवा, रसेदार सब्जी, छोला-चावल, कढ़ी-पकौड़ी, आलू, कद्दू, चना, टमाटर की सब्जी, देसी घी का हलवा और बूँदी परोसी जाती है। साथ में ठंडी कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम और शरबत भी मिलता है, जिससे हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। भण्डारे का आयोजन बालाजी के नाम पर किया गया है और इसमें भगवा गमछा बाँधकर, रामजी के नारे लगाते हुए और बजरंगबली के गुण गाते हुए भक्त भोजन का आनंद लेते हैं। यह भण्डारा सभी के लिए खुला है, कोई भी गाड़ी साइड लगाकर या पैदल आकर इसमें शामिल हो सकता है। भण्डारे का स्वाद, प्रेम और उत्साह पूरे शहर में चर्चा का विषय बन जाता है, और इसमें भाग लेने से जीवन में प्रसन्नता और संतोष का अनुभव होता है। 
 
Album :- Bhandara Khay Lyo Bhaiyaji
Singer :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616
Lyricist :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616
DOP :- Vedarts
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url