हर रोज तेरे पास लाखों फरियादी आते हैं भजन
हर रोज तेरे पास लाखों फरियादी आते हैं भजन
हर रोज तेरे पास लाखों,
फरियादी आते हैं,
कोई मांगने इंसाफ तो कोई,
दौलत चाहते हैं।
मुरादें पूरी कर कर के,
मेरे भोला भी थक जाते हैं,
मेरे भोला भी थक जाते हैं।
तू ठीक तो है ना बाबा,
अपना हाल बता दे,
अगर मेरी हो कोई जरूरत,
तो बस एक आवाज लगा दे।
तू ठीक तो है ना बाबा,
अपना हाल बता दे,
अगर मेरी हो कोई जरूरत,
तो बस एक आवाज लगा दे,
बस एक आवाज लगा दे।
कभी जलंधर जैसे,
असुर को तू हराए,
कभी समंदर का विष,
तू एक सांस में ही पी जाए।
कभी जलंधर जैसे,
असुर को तू हराए,
कभी समंदर का विष,
तू एक सांस में ही पी जाए,
तू एक ही तो है मेरे पास,
मुझे बस तेरी फिक्र सताए,
बस तेरी फिक्र सताए।
तू ठीक तो है ना बाबा,
अपना हाल बता दे,
अगर मेरी हो कोई ज़रूरत,
तो बस एक आवाज़ लगा दे।
तू ठीक तो है ना बाबा,
अपना हाल बता दे,
अगर मेरी हो कोई ज़रूरत,
तो बस एक आवाज़ लगा दे।
बस एक आवाज़ लगा दे,
बस एक आवाज़ लगा दे,
बस एक आवाज़ लगा दे,
बस एक आवाज़ लगा दे।
फरियादी आते हैं,
कोई मांगने इंसाफ तो कोई,
दौलत चाहते हैं।
मुरादें पूरी कर कर के,
मेरे भोला भी थक जाते हैं,
मेरे भोला भी थक जाते हैं।
तू ठीक तो है ना बाबा,
अपना हाल बता दे,
अगर मेरी हो कोई जरूरत,
तो बस एक आवाज लगा दे।
तू ठीक तो है ना बाबा,
अपना हाल बता दे,
अगर मेरी हो कोई जरूरत,
तो बस एक आवाज लगा दे,
बस एक आवाज लगा दे।
कभी जलंधर जैसे,
असुर को तू हराए,
कभी समंदर का विष,
तू एक सांस में ही पी जाए।
कभी जलंधर जैसे,
असुर को तू हराए,
कभी समंदर का विष,
तू एक सांस में ही पी जाए,
तू एक ही तो है मेरे पास,
मुझे बस तेरी फिक्र सताए,
बस तेरी फिक्र सताए।
तू ठीक तो है ना बाबा,
अपना हाल बता दे,
अगर मेरी हो कोई ज़रूरत,
तो बस एक आवाज़ लगा दे।
तू ठीक तो है ना बाबा,
अपना हाल बता दे,
अगर मेरी हो कोई ज़रूरत,
तो बस एक आवाज़ लगा दे।
बस एक आवाज़ लगा दे,
बस एक आवाज़ लगा दे,
बस एक आवाज़ लगा दे,
बस एक आवाज़ लगा दे।
Bhole Ka Haal Chaal (OFFICIAL SONG) (Slow Ver.) | Raj | DT
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भोलेनाथ के प्रति समर्पण और अपनत्व का भाव है। रोज लाखों फरियादी उनसे कुछ न कुछ मांगने आते हैं। कोई इंसाफ चाहता है, कोई दौलत। हम सब की मुरादें पूरी करते-करते कहीं हमारे भोले बाबा थक तो नहीं गए हैं। इसलिए हम भोलेनाथ से पूछते हैं आप ठीक तो है ना बाबा। अगर कभी उन्हें हमारी ज़रूरत हो तो बस एक आवाज लगा दें हम दौड़े चले आएंगे। यह हमारी तरफ़ से भोलेनाथ के प्रति प्रेम, समर्पण और सच्ची सेवा भावना है। जय भोलेनाथ।
भोले बाबा (शिव) के प्रति भक्त की अनन्य भक्ति और उनके प्रति चिंता का यह भाव हृदय को एक ऐसी निश्छल प्रेम और समर्पण की भावना से भर देता है, जो भक्त को सदा प्रभु के निकट रखता है। यह भजन उस गहरे विश्वास को दर्शाता है कि हर रोज लाखों फरियादी भोले के दर पर इंसाफ और दौलत माँगने आते हैं, और अपनी अपार कृपा से मुरादें पूरी करते-करते भोले भी थक जाते हैं। फिर भी, भक्त का मन केवल बाबा के हाल की फिक्र में डूबा है, यह प्रार्थना करते हुए कि वे ठीक हों और जरूरत पड़ने पर उसे आवाज दें। यह भक्ति भक्त को भोले की सेवा और उनके प्रेम में डूबने की प्रेरणा देती है।
भोले की महिमा, जो जलंधर जैसे असुर को हराते हैं और समंदर का विष पी जाते हैं, भक्त को उनके अलौकिक सामर्थ्य का स्मरण कराती है। यह भाव उस अटल विश्वास को व्यक्त करता है कि भोले ही भक्त का एकमात्र सहारा हैं, और उनकी फिक्र भक्त को सदा सताती है। भक्त का यह प्रेम कि वह बाबा के लिए अपनी उपलब्धता और निष्ठा अर्पित करता है, उसकी सच्ची भक्ति और उनके प्रति अपार श्रद्धा को दर्शाता है। भोले का प्रेम और उनकी कृपा भक्त को यह विश्वास दिलाता है कि एक आवाज पर वह सदा उनके साथ है। यह प्रेम और समर्पण भक्त को सदा भोले के चरणों में नतमस्तक रखता है, जिससे उसका जीवन उनकी कृपा और प्रेम की रोशनी से सदा चमकता रहता है।
भोले की महिमा, जो जलंधर जैसे असुर को हराते हैं और समंदर का विष पी जाते हैं, भक्त को उनके अलौकिक सामर्थ्य का स्मरण कराती है। यह भाव उस अटल विश्वास को व्यक्त करता है कि भोले ही भक्त का एकमात्र सहारा हैं, और उनकी फिक्र भक्त को सदा सताती है। भक्त का यह प्रेम कि वह बाबा के लिए अपनी उपलब्धता और निष्ठा अर्पित करता है, उसकी सच्ची भक्ति और उनके प्रति अपार श्रद्धा को दर्शाता है। भोले का प्रेम और उनकी कृपा भक्त को यह विश्वास दिलाता है कि एक आवाज पर वह सदा उनके साथ है। यह प्रेम और समर्पण भक्त को सदा भोले के चरणों में नतमस्तक रखता है, जिससे उसका जीवन उनकी कृपा और प्रेम की रोशनी से सदा चमकता रहता है।
Song: Bhole Ka Haal Chaal
Singer: Raj
Music: Dastaan
Lyricist: Raj & DT
Singer: Raj
Music: Dastaan
Lyricist: Raj & DT