खाटूवाले श्याम प्रभु तेरी महिमा बड़ी अपार भजन

खाटूवाले श्याम प्रभु तेरी महिमा बड़ी अपार भजन

खाटू वाले श्याम प्रभु, 
तेरी महिमा बड़ी अपार है,
बाबा सारी दुनिया में,
तेरी हो रही जय जयकार है,
खाटू वाले श्याम प्रभु।

काट दान में दिया शीश,
तुम बड़े श्याम सर दानी हो,
श्री कृष्ण से कृपा करके,
बने आप वरदानी हो, 
पूजे शीश बाबा तेरा,
तू कलयुग की सरकार है,
बाबा सारी दुनिया में,
तेरी हो रही जय जयकार है,
खाटू वाले श्याम प्रभु।

नीले घोड़े वाले बाबा,
तीन बाण के धारी हो,
श्याम सहारे हारे के तुम,
दुनिया के दातारी हो,
दीन दुखी निर्बल की बाबा,
सुनते सदा पुकार है,
बाबा सारी दुनिया में,
तेरी हो रही जय जयकार है,
खाटू वाले श्याम प्रभु।

हार के इस दुनिया में जो भी,
शरण श्याम की आता है,
सच्चे भावों से जो भी,
बाबा के दर्शन पाता है,
श्याम शरण में है महेश,
तुम करते बेड़ा पार है,
बाबा सारी दुनिया में,
तेरी हो रही जय जयकार है,
खाटू वाले श्याम प्रभु।

खाटू वाले श्याम प्रभु, 
तेरी महिमा बड़ी अपार है,
बाबा सारी दुनिया में,
तेरी हो रही जय जयकार है,
खाटू वाले श्याम प्रभु।


श्याम तेरी हो रही जय जयकार ॥ Shyam Teri Ho Rhi Jai Jaikar ॥ Saini Music | Ramkumar | Khatu #shyam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
खाटू वाले श्याम प्रभु की महिमा अपरम्पार है। बाबा श्याम की जय जयकार पूरे संसार में हो रही है। उन्होंने युद्धभूमि में अपना शीश दान कर महान बलिदान दिया इसलिए उन्हें वरदानी कहा जाता है। नीले घोड़े पर सवार ये श्याम बाबा, दुखियों और निर्बलों की पुकार हमेशा सुनते हैं। जो भी शरण में आता है और सच्चे भाव से दर्शन करता है उसका जीवन पार हो जाता है। कलयुग के इस काल में बाबा श्याम सबके संकट हरते हैं और कृपा बरसाते हैं। जय श्री श्याम।
 
खाटूवाले श्याम का नाम, उनकी कृपा और उनका दान संसार के लिए एक अनमोल उपहार है। उन्होंने अपने शीश का दान देकर न केवल त्याग की मिसाल कायम की, बल्कि श्री कृष्ण की कृपा से वरदानी बनकर हर दुखी और हारे हुए के सहारा बने। उनका पवित्र शीश आज भी भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है, और उनका धाम वह स्थान है जहां हर पुकार सुन ली जाती है। श्याम प्रभु की यह महिमा ऐसी है कि सारी दुनिया उनके गुणगान में डूबी रहती है, और उनका नाम हर कोने में गूंजता है। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url