उनके संग में श्याम रहेगा भजन
उनके संग में श्याम रहेगा भजन
जिसमे भी अभिमान रहेगा,
वो हरदम परेशां रहेगा,
जिसकी सरलता होगी जिंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा।
सच्चे इंसान मान सर पे न रखते प्यारे,
ताज बदले है यहां आंख झपकते प्यारे,
वही सचमुच में बड़े आदमी है इस जग में,
जिन्हे कोई भी यहां छोटा न लगता प्यारे,
जिनको इतना ज्ञान रहेगा,
उनका सफर आसान रहेगा,
जिसकी सरलता होगी जिंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा।
सीना ताने यहां पे लोग अकड़ जाते है,
माया के अंधेपन में क्या से क्या कर जाते है,
रोब सर पे लिए फिरते है वो जमाने में,
उतने ही सुनते है जितना वो सुनना चाहते है,
धन को वो थाम रहेगा,
बाबा से अनजान रहेगा,
जिसकी सरलता होगी जिंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा।
वो हरदम परेशां रहेगा,
जिसकी सरलता होगी जिंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा।
सच्चे इंसान मान सर पे न रखते प्यारे,
ताज बदले है यहां आंख झपकते प्यारे,
वही सचमुच में बड़े आदमी है इस जग में,
जिन्हे कोई भी यहां छोटा न लगता प्यारे,
जिनको इतना ज्ञान रहेगा,
उनका सफर आसान रहेगा,
जिसकी सरलता होगी जिंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा।
सीना ताने यहां पे लोग अकड़ जाते है,
माया के अंधेपन में क्या से क्या कर जाते है,
रोब सर पे लिए फिरते है वो जमाने में,
उतने ही सुनते है जितना वो सुनना चाहते है,
धन को वो थाम रहेगा,
बाबा से अनजान रहेगा,
जिसकी सरलता होगी जिंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा।
Unke Sang Me Shyam Rahega Bhajan Unke Sang Mai Shyam Rahega – Pramod Tripathi | Nitesh Golu , Nikita Rohit | Khatu Shyam Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमने जीवन में जब भी अभिमान को स्थान दिया तब हर कदम पर परेशानी और अशांति ने हमें घेर लिया। जो सच्चे होते हैं वे मान-सम्मान की चाह नहीं रखते क्योंकि उन्हें आत्मज्ञान होता है। इस संसार में वही वास्तव में महान कहलाते हैं जिन्हें कोई भी छोटा नहीं लगता जो सबको बराबरी का दर्जा देते हैं। जो लोग अहंकार और दिखावे में डूबे रहते हैं वे धन और माया को ही सब कुछ समझ बैठते हैं। ऐसे लोग केवल वही सुनते हैं, जो उनकी अकड़ को संतुष्ट करे। उन्हें सत्य की गूंज सुनाई नहीं देती।
लेकिन जिनका हृदय सरल, निर्मल और भावुक होता है उनके जीवन में भगवान श्याम स्वयं निवास करते हैं। हमें भी यही सीख लेनी चाहिए कि अभिमान छोड़कर नम्रता अपनाएं क्योंकि सरलता ही श्याम कृपा का सच्चा द्वार है। जहां सरलता है वहीं श्याम हैं। जय श्री श्याम।
Music Director & Singer: Pramod Tripathi
Lyrics: Nitesh Sharma Golu
Music Arranger: Nikita Rohitashv Gautam
Studio: Play N Vibe Studio’s
Producer: Play N Vibe Music, Australia
Lyrics: Nitesh Sharma Golu
Music Arranger: Nikita Rohitashv Gautam
Studio: Play N Vibe Studio’s
Producer: Play N Vibe Music, Australia
यह भी देखिए