सज गया खाटू धाम ग्यारस पर गूंजे भजन
सज गया खाटू धाम ग्यारस पर गूंजे भजन
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
खाटू धाम बुलाए हमको,
बाबा ने थामा हर एक काम।
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम,
टूटे सपने हारी आंखें,
रोता मन बेआस,
राहों में अंधेरा छाया,
हर पल था उपहास,
जिसने ठुकराया दुनिया ने,
वो तुझसे आया श्याम,
डूबती नैया पार लगाना
बस इतनी अरदास,
श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
रातें बीती जाग जाग कर,
आंसू बने सवेरे,
अपनों ने जब मुंह मोड़ा,
छूटा हर एक डेर,
नाम तेरा जब होठों आया,
टूटा दुख का जार,
मन के सूने आंगन में,
लौटी फिर से भौर,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
हार के बैठा द्वार पे तेरे,
झुका हुआ सिर आज,
ना कुछ मांगा ना कुछ चाहा,
बस कर दे स्वीकार,
थक गया हूं बाबा चलते चलते,
थामले मेरी बांह,
तेरी शरण में आए जो,
उनका रखना मान,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
सूनी झोली भर दे बाबा,
करुणा की बरसात,
सुखे मन को सींच दे,
तू दे दे प्रेम सौगात,
हारे का तू ही सहारा,
जग ये माने बात,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
खाटू धाम बुलाए हमको,
बाबा ने थामा हर एक काम।
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम,
टूटे सपने हारी आंखें,
रोता मन बेआस,
राहों में अंधेरा छाया,
हर पल था उपहास,
जिसने ठुकराया दुनिया ने,
वो तुझसे आया श्याम,
डूबती नैया पार लगाना
बस इतनी अरदास,
श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
रातें बीती जाग जाग कर,
आंसू बने सवेरे,
अपनों ने जब मुंह मोड़ा,
छूटा हर एक डेर,
नाम तेरा जब होठों आया,
टूटा दुख का जार,
मन के सूने आंगन में,
लौटी फिर से भौर,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
हार के बैठा द्वार पे तेरे,
झुका हुआ सिर आज,
ना कुछ मांगा ना कुछ चाहा,
बस कर दे स्वीकार,
थक गया हूं बाबा चलते चलते,
थामले मेरी बांह,
तेरी शरण में आए जो,
उनका रखना मान,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
सूनी झोली भर दे बाबा,
करुणा की बरसात,
सुखे मन को सींच दे,
तू दे दे प्रेम सौगात,
हारे का तू ही सहारा,
जग ये माने बात,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम,
सज गया खाटू धाम,
ग्यारस पर गूंजे जय श्री श्याम।
सज गया खाटू धाम, ग्यारस पे गूंजे जय श्री श्याम | Ekadashi Special Bhajan | Khatu Shyaam Bhajan#khatu
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आप सुन रहे हैं “सज गया खाटू धाम, ग्यारस पे गूंजे जय श्री श्याम”, एक अत्यंत भव्य, उत्साहपूर्ण और भक्तिभाव से परिपूर्ण खाटू श्याम भजन, जो ग्यारस (Ekadashi) के पावन अवसर पर बाबा श्याम की महिमा, खाटू धाम की रौनक और भक्तों की श्रद्धा को दर्शाता है। इस भजन के बोल खाटू धाम की अलौकिक सजावट, भक्तों की भीड़ और श्याम बाबा की कृपालु दृष्टि का जीवंत चित्रण करते हैं। जब ग्यारस आती है, तब पूरा खाटू धाम भक्ति और उल्लास से सज जाता है, और हर ओर जय श्री श्याम की गूंज सुनाई देती है।
जब जिंदगी मुश्किलों से घिर जाती है और सब सपने टूट जाते हैं, तो श्याम बाबा ही हर दुख मिटाते हैं। ग्यारस के दिन धाम फूलों से सज जाता है। जय श्री श्याम के नारे हवा में गूंजते हैं, मानो बाबा खुद ही हमें बुला रहे हों। जो रिश्ते टूट जाते हैं वो सब बाबा की मेहरबानी से जुड़ जाते है। रातें आंसुओं में कटती हैं लेकिन नाम जपते ही आशा की रोशनी आ जाती है।
जब जिंदगी मुश्किलों से घिर जाती है और सब सपने टूट जाते हैं, तो श्याम बाबा ही हर दुख मिटाते हैं। ग्यारस के दिन धाम फूलों से सज जाता है। जय श्री श्याम के नारे हवा में गूंजते हैं, मानो बाबा खुद ही हमें बुला रहे हों। जो रिश्ते टूट जाते हैं वो सब बाबा की मेहरबानी से जुड़ जाते है। रातें आंसुओं में कटती हैं लेकिन नाम जपते ही आशा की रोशनी आ जाती है।
श्याम बाबा हारने वालों के सबसे बड़े सहारे हैं। वो सूनी जिंदगी को करुणा से भर देते हैं, मन को प्रेम से सींचते हैं। सच्ची श्रद्धा कभी व्यर्थ नहीं जाती है। ग्यारस पर जय श्याम गाओ और धाम की लीला को अपनाओ तो हर पल आनंदमय बनेगा। बाबा आपकी दया से ही जीवन सुंदर है। बाबा अपनी दया हमेशा बना के रखना। जय श्री श्याम।
Bhajan Name: सज गया खाटू धाम, ग्यारस पे गूंजे जय श्री श्याम
Occasion: Gyaras / Ekadashi Special
Deity: Khatu Shyam Ji (Lakhdataar)
Category: Devotional / Shyam Bhajan
Language: Hindi
यह भी देखिए
Occasion: Gyaras / Ekadashi Special
Deity: Khatu Shyam Ji (Lakhdataar)
Category: Devotional / Shyam Bhajan
Language: Hindi
यह भी देखिए
