राम तेरे नाम की महिमा कोई जान ना भजन
राम तेरे नाम की महिमा कोई जान ना भजन
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाए,
भटके हुए को तू ही राम,
सच्ची राह दिखलाये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
हम मूरख तुम चतुर सयाने,
अमृत ज्ञान के सागर,
तुम हो मालिक इस दुनिया के,
हम हैं तेरे चाकर,
तू ही चाहे मिटटी को भी,
सोना कर दिखलाये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
भक्तों के हर संकट में,
राम तेरा ही साथ है,
हर दुःख पीड़ा मिटाये,
दिखाए जीवन की ये राह है,
राम तेरी भक्ति में,
राम तेरी भक्ति में,
आनंद अपार आये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
जो भी शरण में उसे,
तू पार लगाए,
ज्ञान और करुणा से
जीवन में उजियार लाये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाए,
भटके हुए को तू ही राम,
सच्ची राह दिखलाये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
कोई जान ना पाए,
भटके हुए को तू ही राम,
सच्ची राह दिखलाये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
हम मूरख तुम चतुर सयाने,
अमृत ज्ञान के सागर,
तुम हो मालिक इस दुनिया के,
हम हैं तेरे चाकर,
तू ही चाहे मिटटी को भी,
सोना कर दिखलाये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
भक्तों के हर संकट में,
राम तेरा ही साथ है,
हर दुःख पीड़ा मिटाये,
दिखाए जीवन की ये राह है,
राम तेरी भक्ति में,
राम तेरी भक्ति में,
आनंद अपार आये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
जो भी शरण में उसे,
तू पार लगाए,
ज्ञान और करुणा से
जीवन में उजियार लाये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाए,
भटके हुए को तू ही राम,
सच्ची राह दिखलाये,
राम तेरे नाम की महिमा,
कोई जान ना पाये।
राम नाम की महिमा ने बदल दिया जीवन | Ram Ji Tere Naam Ki Mahima | Latest Ram Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राम नाम महिमा और शक्ति इतनी गहरी है कि कोई भी पूरी तरह समझ ही नहीं सकता है । जब हम भटक जाते हैं जीवन की राहों में, अंधेरे में खोकर दिशा भूल जाते हैं, तो वही नाम रोशनी बनकर आता है। हमें सिखाता है कि छोटी-सी सच्ची पुकार से ही सब कुछ संभल जाता है। जैसे कोई बच्चा रात में डरकर मां का नाम ले लेता है और सब शांत हो जाता है, वैसे ही यह नाम हर उलझन सुलझा देता है। बस इतनी सीधी बात है, कि हमारी कमजोरी में भी उसकी ताकत छिपी रहती है।
हम तो बस साधारण जीव हैं, मूर्खताओं में उलझे रहते हैं, लेकिन वह तो ज्ञान का सागर है, दुनिया का असली मालिक। मिट्टी को सोना बना दे, संकट में साथ निभा दे, दुखों को मिटाकर आनंद भर दे—ऐसी लीला रोज देखने को मिलती है। भक्तों के हर कष्ट में वही पहला खड़ा हो जाता है, करुणा की धारा बहा देता है। शरण ले लो तो जीवन उजाला हो जाता है, जैसे बादल छंटते ही सूरज चमक उठे। आओ, इस नाम को दिल में बसाएं, तो हर पल खुशी मिलेगी।
हम तो बस साधारण जीव हैं, मूर्खताओं में उलझे रहते हैं, लेकिन वह तो ज्ञान का सागर है, दुनिया का असली मालिक। मिट्टी को सोना बना दे, संकट में साथ निभा दे, दुखों को मिटाकर आनंद भर दे—ऐसी लीला रोज देखने को मिलती है। भक्तों के हर कष्ट में वही पहला खड़ा हो जाता है, करुणा की धारा बहा देता है। शरण ले लो तो जीवन उजाला हो जाता है, जैसे बादल छंटते ही सूरज चमक उठे। आओ, इस नाम को दिल में बसाएं, तो हर पल खुशी मिलेगी।
➤Song - Ram Ji Tere Naam Ki Mahima (Old) Ram
➤Singer - Sonu lal
➤Lyrics - Pooja
➤Music -Jmd Studio {Amit Singh}
यह भी देखिए
➤Singer - Sonu lal
➤Lyrics - Pooja
➤Music -Jmd Studio {Amit Singh}
यह भी देखिए
