मैं बेटी तू मां नाता जन्म जन्म दा भजन

मैं बेटी तू मां नाता जन्म जन्म दा भजन

 
मैं बेटी तू मां नाता जन्म जन्म दा भजन

मैं बेटी तू मां नाता जन्म जन्म दा,
मैं बेटी तू मां नाता जन्म जन्म दा,
आ मिल आ मिल मां ओ वेला होया मिलन दा,
आ मिल आ मिल मां ओ वेला होया मिलन दा,
मैं बेटी तू मां नाता जन्म जन्म दा।

ऊंचेया पहाड़ा ते मां तेरा भवन रंगीला,
किवे मै आंवा मेरी मां दिल धड़के है मेरा,
बांह फड़ लै तू मां ओ वेला होया मिलन दा,
बांह फड़ लै तू मां ओ वेला होया मिलन दा,
मैं बेटी तू मां नाता जन्म जन्म दा।

जगमग ज्योता माँ तेरे भवना ते जगीयां,
निकीयां कंजका माँ तेरे भवना ते नच्चीयां,
कंजक बन तू आ ओ वेला होया मिलन दा,
कंजक बन तू आ ओ वेला होया मिलन दा,
मैं बेटी तू माँ नाता जन्म जन्म दा।

नंगे नंगे पैरी माँ तेरे दर उत्ते आई,
खाली झोली माँ तेरे दर ते फैलाई,
भरदे झोली माँ ओ वेला होया मिलन दा,
भरदे झोली माँ ओ वेला होया मिलन दा,
मैं बेटी तू माँ नाता जन्म जन्म दा।

हूण ते आजा माँ वेला आवे ना आवे,
कर्म ने माड़े माँ बेड़ी डूबदी ही जावे,
भूल चुक माफ करी ओ वेला होया मिलन दा,
भूल चुक माफ करी ओ वेला होया मिलन दा,
मैं बेटी तू माँ नाता जन्म जन्म दा।

मैं बेटी तू माँ नाता जन्म जन्म दा,
मैं बेटी तू माँ नाता जन्म जन्म दा,
आ मिल आ मिल माँ ओ वेला होया मिलन दा,
आ मिल आ मिल माँ ओ वेला होया मिलन दा।

 

Mai Beti Tu Maa Nata Janam Janam Da। मनिंदर जी।#jaimaavaishnodevi #vaishnodevidairies #maajhandewali

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
ஜ आज 03-01-26 प्रातःकाल (सुबह)ஜ
माँ वैष्णों देवी दरबार से भेंट Singer : श्री मनिंद्र जी द्वारा

मां के ऊंचे पहाड़ों वाले उनके भव्य मंदिर की तरफ मन खिंचता चला जाता है,  नंगे पांव दौड़कर उनके चरणों में गिरने से और हाथ फैलाकर मांगने से वो खाली झोली को भर देती हैं। चमकती दीपक की लौ जल उठती है और सभी नाचने लगते है जैसे सारा जहां उमंग से भर गया हो। माता रानी का दर्शन करने से सारी थकान मिट जाती है।

माता रानी के आशीर्वाद से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। माता रानी से सच्चे दिल से माफी मांगने से वो गलतियां माफ़ कर देती हैं। मां से जन्मों जन्मों से हमारा रिश्ता है, उनका सुमिरन करने से हमें बहुत शांति मिलती है।
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url