क्यों मुझे हरा दिया ओ सांवरे कृष्णा भजन
क्यों मुझे हरा दिया ओ सांवरे भजन
क्यों मुझे हरा दिया ओ सांवरे भजन
सुना था नाम तेरा बाबा,
हारे का सहारा है,
पर आज देख ले सांवरे,
तेरा भक्त ये हारा है,
दर दर की ठोकर खाई मैंने,
तब तेरे द्वार आया था,
फिर क्यों तूने भी मोहन,
मुझसे मुखड़ा मोड़ा है।
तेरा नाम सुना हारे का सहारा,
फिर मुझे क्यों हरा दिया,
भरोसा था तुझपे श्याम,
फिर क्यों मुझे रुला दिया,
दुनिया ने तो ठुकराया था,
तूने भी हाथ छुड़ा लिया,
ओ सांवरे ओ बावरे,
क्यों मुझे हरा दिया,
क्यों मुझे हरा दिया।
लाखों की बिगड़ी बनाई तूने,
लाखों को ही तारा है,
मेरी ही बारी में क्यों बाबा,
तूने हाथ पछाड़ा है,
अकेला खड़ा हूं मझधार में,
कोई किनारा नहीं मिलता,
तेरे सिवा इस दुनिया में,
कोई सहारा नहीं दिखता,
कहते हैं लोग तुझे लखदातार,
तू सबको देता है,
पर मेरी झोली खाली देख,
तू क्यों चुप रहता है,
अपनों ने मुख मोड़ लिया,
अब कोई ना पास आता है,
जब रक्षक ही सो जा जाए तो,
भक्त कहां जाता है।
तेरा नाम सुना हारे का सहारा,
फिर मुझे क्यों हरा दिया,
भरोसा था तुझपे श्याम,
फिर क्यों मुझे रुला दिया।
शीश का दान दिया था तूने,
तू बड़ा दानी कहलाता है,
एक हार स्वीकार नहीं तुझको,
फिर क्यों मुझे आजमाता है,
टूट गया है सबर का बांध,
अब सांसे बोझ लगती है,
बिना तुम्हारे सांवरे,
आंखें हर पल बहती है,
क्या मेरी भक्ति कम थी,
या तेरा प्यार बदल गया,
जो डूब रहा था आसरे में,
वो आज तन्हा रह गया,
अगर तूने न सुनी मेरी,
तो जग क्या कहेगा बाबा,
हारे का सहारा वाला नाम,
क्या रह पाएगा बाबा।
अब थाम ले हाथ मेरा,
मैं जग से हारा हूं,
तेरे ही नाम की खातिर मैं,
अब तक जी रहा हूं,
एक बार तो कह दे मत डर,
मैं साथ खड़ा हूं तेरे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
क्यों मुझे भुला दिया।
तेरा नाम सुना हारे का सहारा,
फिर मुझे क्यों हरा दिया,
भरोसा था तुझपे श्याम,
फिर क्यों मुझे रुला दिया,
दुनिया ने तो ठुकराया था,
तूने भी हाथ छुड़ा लिया,
ओ सांवरे ओ बावरे,
क्यों मुझे हरा दिया,
क्यों मुझे हरा दिया।
सुना था नाम तेरा बाबा,
हारे का सहारा है,
पर आज देख ले सांवरे,
तेरा भक्त ये हारा है,
दर दर की ठोकर खाई मैंने,
तब तेरे द्वार आया था,
फिर क्यों तूने भी मोहन,
मुझसे मुखड़ा मोड़ा है।
तेरा नाम सुना हारे का सहारा,
फिर मुझे क्यों हरा दिया,
भरोसा था तुझपे श्याम,
फिर क्यों मुझे रुला दिया,
दुनिया ने तो ठुकराया था,
तूने भी हाथ छुड़ा लिया,
ओ सांवरे ओ बावरे,
क्यों मुझे हरा दिया,
क्यों मुझे हरा दिया।
लाखों की बिगड़ी बनाई तूने,
लाखों को ही तारा है,
मेरी ही बारी में क्यों बाबा,
तूने हाथ पछाड़ा है,
अकेला खड़ा हूं मझधार में,
कोई किनारा नहीं मिलता,
तेरे सिवा इस दुनिया में,
कोई सहारा नहीं दिखता,
कहते हैं लोग तुझे लखदातार,
तू सबको देता है,
पर मेरी झोली खाली देख,
तू क्यों चुप रहता है,
अपनों ने मुख मोड़ लिया,
अब कोई ना पास आता है,
जब रक्षक ही सो जा जाए तो,
भक्त कहां जाता है।
तेरा नाम सुना हारे का सहारा,
फिर मुझे क्यों हरा दिया,
भरोसा था तुझपे श्याम,
फिर क्यों मुझे रुला दिया।
शीश का दान दिया था तूने,
तू बड़ा दानी कहलाता है,
एक हार स्वीकार नहीं तुझको,
फिर क्यों मुझे आजमाता है,
टूट गया है सबर का बांध,
अब सांसे बोझ लगती है,
बिना तुम्हारे सांवरे,
आंखें हर पल बहती है,
क्या मेरी भक्ति कम थी,
या तेरा प्यार बदल गया,
जो डूब रहा था आसरे में,
वो आज तन्हा रह गया,
अगर तूने न सुनी मेरी,
तो जग क्या कहेगा बाबा,
हारे का सहारा वाला नाम,
क्या रह पाएगा बाबा।
अब थाम ले हाथ मेरा,
मैं जग से हारा हूं,
तेरे ही नाम की खातिर मैं,
अब तक जी रहा हूं,
एक बार तो कह दे मत डर,
मैं साथ खड़ा हूं तेरे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
क्यों मुझे भुला दिया।
तेरा नाम सुना हारे का सहारा,
फिर मुझे क्यों हरा दिया,
भरोसा था तुझपे श्याम,
फिर क्यों मुझे रुला दिया,
दुनिया ने तो ठुकराया था,
तूने भी हाथ छुड़ा लिया,
ओ सांवरे ओ बावरे,
क्यों मुझे हरा दिया,
क्यों मुझे हरा दिया।
“हार गया बाबा… क्यू मुझे हरा दिया? | Shyam Baba Sad Bhajan”
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जब जीवन की राहें कठिन हो जाती हैं और हर तरफ से थकान महसूस होती है तब एक सच्चा साथी ही हाथ थामता है। हारे के सहारे सांवरे ने हमेशा हार मान चुके लोगों को सहारा दिया है। जैसे कोई पिता अपने बच्चे को सीने से लगाकर कहता है कि मत डर मैं हूं ना, वैसे ही बाबा श्याम सभी हारे हुए लोगों की हिम्मत बढ़ाते है और शक्ति देते हैं। दुनिया की ठोकरें खाकर जब मन टूटने लगे, तो उस नाम का स्मरण ही आंसू पोंछता है और ताकत भर देता है।
बाबा पर भरोसा रखने से और उनके दर पर जाने से हमारी सारी समस्या दूर हो जाती हैं और खाली झोली खुशियों से भर जाती है। संकट की घड़ी में पुकारने पर वो खुद दौड़कर आते हैं और नाव को किनारे लगाते हैं। हमें सिखाते हैं कि थककर चूर होने पर भी नाम जपते रहो, क्योंकि वो सांवरे कभी भूलते नहीं, बस इंतजार करते है उस पल का जब हम पूरी तरह से उनके हो जायें। आखिरकार यही वो प्रेम है जो दिल को सुकून देता है, रूह को छू जाता है। जय श्री श्याम। हारे के सहारे की जय।
“क्यू मुझे हरा दिया श्याम?” जब भक्त पूरी उम्मीद से बाबा श्याम के दर पर आता है…
और फिर भी हार मिलती है… तो यही सवाल दिल से निकलता है यह Khatu Shyam Ji का सबसे भावुक Sad Bhajan हर उस भक्त के लिए है जो आज टूटा हुआ है,
लेकिन फिर भी बाबा पर विश्वास रखता है इस भजन को पूरा ज़रूर सुनें
Channel : Hari Bhajan with Kuldeep
Singer : Kuldeep Mehra
यह भी देखिए
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जब जीवन की राहें कठिन हो जाती हैं और हर तरफ से थकान महसूस होती है तब एक सच्चा साथी ही हाथ थामता है। हारे के सहारे सांवरे ने हमेशा हार मान चुके लोगों को सहारा दिया है। जैसे कोई पिता अपने बच्चे को सीने से लगाकर कहता है कि मत डर मैं हूं ना, वैसे ही बाबा श्याम सभी हारे हुए लोगों की हिम्मत बढ़ाते है और शक्ति देते हैं। दुनिया की ठोकरें खाकर जब मन टूटने लगे, तो उस नाम का स्मरण ही आंसू पोंछता है और ताकत भर देता है।
बाबा पर भरोसा रखने से और उनके दर पर जाने से हमारी सारी समस्या दूर हो जाती हैं और खाली झोली खुशियों से भर जाती है। संकट की घड़ी में पुकारने पर वो खुद दौड़कर आते हैं और नाव को किनारे लगाते हैं। हमें सिखाते हैं कि थककर चूर होने पर भी नाम जपते रहो, क्योंकि वो सांवरे कभी भूलते नहीं, बस इंतजार करते है उस पल का जब हम पूरी तरह से उनके हो जायें। आखिरकार यही वो प्रेम है जो दिल को सुकून देता है, रूह को छू जाता है। जय श्री श्याम। हारे के सहारे की जय।
“क्यू मुझे हरा दिया श्याम?” जब भक्त पूरी उम्मीद से बाबा श्याम के दर पर आता है…
और फिर भी हार मिलती है… तो यही सवाल दिल से निकलता है यह Khatu Shyam Ji का सबसे भावुक Sad Bhajan हर उस भक्त के लिए है जो आज टूटा हुआ है,
लेकिन फिर भी बाबा पर विश्वास रखता है इस भजन को पूरा ज़रूर सुनें
Channel : Hari Bhajan with Kuldeep
Singer : Kuldeep Mehra
यह भी देखिए
