एकादशी का पावन सवेरा श्याम नाम भजन

एकादशी का पावन सवेरा श्याम नाम से उजला अंधेरा भजन

 
एकादशी का पावन सवेरा श्याम नाम भजन

खाटू वाले जय श्री श्याम,
एकादशी का पावन सवेरा,
श्याम नाम से उजला अंधेरा,
व्रत उपवास भक्ति की रीत,
मन में तुझे जोड़ा डेरा,
सांस सांस में तेरा नाम,
दिल ने माना तुझको धाम,
श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम।

हारे का तू ही सहारा,
टूटे मन का तू उजियारा,
आंखों में बस एक भरोसा,
बाबा तेरा ही नजारा,
दूर करे तू हर एक काम,
जपता रहूं बस तेरा नाम,
श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम।

एकादशी की अरदास है बाबा,
चरणों में विश्वास है बाबा,
निशान थामें खड़ा हूं द्वारे,
तू ही मेरी आस है बाबा,
डूबे नैना झुका सलाम,
लिख दे मेरे भाग्य में श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम।

श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम,
खाटू वाले श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।

 

एकादशी स्पेशल: Ekadashi Ki Ardaas | श्याम बाबा का सबसे भावुक भजन | New Khatu Shyam Bhajan 2026

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

 
एकादशी का वो पावन सवेरा आता है तो मन में शांति आ जाती है। श्याम बाबा के नाम का जाप करते ही अंधेरा छंट जाता है जैसे कोई दीपक जल उठा हो। व्रत रखना भक्ति निभाना ये सब तो बस बहाना है असल में तो दिल का कोना-कोना उनके के नाम से भर जाता है। हर सांस में वो नाम गूंजता है। दिल मानता है कि यही तो मेरा असली ठिकाना है। खाटू वाले बाबा की कृपा से जीवन की राहें आसान हो जाती हैं। बस इतना विश्वास रखो कि वो हर पल साथ हैं।

हारे हुए को सहारा टूटे मन को उजाला श्याम बाबा तो ऐसे ही हैं। आंखों में बस उनका भरोसा बस जाए तो दुनिया की सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं। एकादशी पर द्वारे खड़े होकर अरदास करते हैं। निशान थामे चरणों में झुक जाते हैं तो लगता है सारी आस पूरी हो जायेगीं। जपते रहो नाम झुकते रहो सलाम में भाग्य खुद ही संवर जायेगा। ये भरोसा दिल को छू जाता है। याद दिलाता है कि बाबा की मेहरबानी से हर दुख हल्का हो जाता है। इस विश्वास को अपनाएं जीवन भर श्याम नाम से रोशन रहें। ये ही तो सच्ची भक्ति है जो दिल को सुकून देती है। जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
 
सभी श्याम भक्तों को ग्यारस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज एकादशी के इस पवित्र अवसर पर, हम आपके लिए लेकर आए हैं एक अत्यंत भावपूर्ण और हृदयस्पर्शी भजन - "एकादशी की अरदास" (Ekadashi Ki Ardaas)। 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  • मुख दुनिया मोड़ेगी श्यामा Mukh Duniya Modegi Shyama
  • सज धज कर बैठयो म्हारो सांवरियो Saj Dhaj Kar Baithyo
Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url