वादा निभा दो अपना श्याम वादा निभा दो भजन

वादा निभा दो अपना श्याम वादा निभा दो भजन

 
वादा निभा दो अपना श्याम वादा निभा दो भजन

वादा निभा दो अपना श्याम भजन
वादा निभा दो अपना श्याम,
वादा निभा दो अपना,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।

मैं हारा हारा सा बैठा हूं,
टूटे सपने लिए बैठा हूं,
दुनिया ने मुंह मोड़ लिया,
बस तेरा आसरा बैठा हूं,
जो कहा था तूने मुझसे,
आंखों में वो बात बसी,
बोला था तू साथ रहेगा,
फिर क्यों देरी होती रही,
वादा निभा दो अपना श्याम,
खाटू वाले श्याम।

मैं खुद से रोज़ सवाल करूं,
क्या गलती मेरी भारी थी,
भाव से मांगा जो तुझसे,
क्या वो अर्जी बेकार थी,
मंदिर में जब शीश झुकाया,
दिल ने तुझको पुकारा था,
हारे का सहारा बोले तुझे,
ये नाम ही मेरा सहारा था,
वादा निभा दो अपना श्याम,
खाटू वाले श्याम।

खाटू धाम की राह में बाबा,
आंखों से आंसू बहते हैं,
निशान उठाके चलता हूं,
पर कदम कभी थकते हैं,
तू तीन बाण धारी बाबा,
सब कुछ देख रहा है,
मेरी चुप की चीख को भी,
तू ही समझ रहा है,
वादा निभा दो अपना श्याम,
खाटू वाले श्याम।

श्याम कुंड के शीतल जल में,
मैंने दर्द भिगोया है,
अपनी सारी कमज़ोरी को,
तेरे आगे खोया है,
तू बोले ना बोले बाबा,
पर मन ये मानता है,
मेरी हर एक सांस में,
बस तेरा ही नाम है,
वादा निभा दो अपना श्याम,
खाटू वाले श्याम।

हारे का सहारा श्याम,
मेरा भी सहारा श्याम,
जो भी टूटा जोड़ा तूने,
मुझको फिर से थामा श्याम,
श्याम श्याम श्याम श्याम,
बाबा श्याम बाबा श्याम,
वादा निभा दो अपना श्याम,
तीन बाण धारी श्याम।

मैं कुछ भी मांगूं ना बाबा,
बस इतनी सी अरदास,
जब भी गिर जाऊं जीवन में,
पकड़ लेना मेरी सांस,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
वादा निभा दो अपना श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।

वादा निभा दो अपना श्याम,
आ जाओ लीले पे असवार,
भक्त पुकारे तुमको आज, 
राख लो सांवरे मेरी लाज।

 

दिल को छू जाने वाला भजन वादा निभा दो अपना श्याम | Shyam Baba New Bhajan 2026|Vaada Nibhaado Apna

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
प्रस्तुत है एक बहुत ही प्यारा और भावुक भजन "वादा निभा दो अपना श्याम" (Vaada Nibhaado Apna Shyam)। यह भजन उन भक्तों की पुकार है जो अपने सांवरे से अपनी लाज बचाने की विनती कर रहे हैं। इसे सच्चे मन से सुनें, बाबा आपकी पुकार जरूर सुनेंगे।
 
जीवन की राहों में जब सब कुछ उलझ जाता है तो मन उस सहारे की तलाश में बेचैन हो उठता है जो कभी हमें ना छोड़े। खाटू वाले श्याम बाबा तीन बाण धारी हर हारे हुए को सहारा देते हैं। जैसे कोई यात्री थककर रास्ते में रुक जाए और दूर पहाड़ी पर मंदिर की घंटियां सुनाई दें, वैसे ही उनकी कृपा आती है। दुनिया जब पीठ फेर लेती है और सपने टूट जाते हैं तब श्याम कुंड का शीतल जल दिल को सुकून देता है। सच्ची पुकार कभी व्यर्थ नहीं जाती है बस धैर्य रखो, बाबा सब देख रहे हैं।

हारे का सहारा बनकर श्याम हर टूटे मन को जोड़ते हैं। जैसे मां बच्चे को गोद में उठा ले। खाटू धाम की पावन धरा पर बाबा की लीला में हर दर्द का जवाब छिपा है। वे हमें याद दिलाते हैं कि वादे उनके कभी अधूरे नहीं रहते है बस विश्वास रखो। जीवन के इस सफर में उनकी जयकार से मन भर जाता है, और हर सांस में बस उनका नाम बस जाता है। बाबा के इस भरोसे से जीएं क्योंकि श्याम का साथ है तो सब है। जय श्री श्याम। 


यह भी देखिए
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url