खाटूवाला लाजवाब इसका कोई ना जवाब भजन

खाटूवाला लाजवाब इसका कोई ना जवाब भजन

जय श्री श्याम,
जब भी देता बाबा मेरा,
देता बेहिसाब,
खाटू वाला लाजवाब,
इसका कोई ना जवाब,
मेरा श्याम लाजवाब,
इसका कोई ना जवाब।

खाटू की नगरी का चस्का,
खूब दीवाने,
श्याम की भक्ति में गाएं,
डूब दीवाने,
जिस पर कृपा श्याम की,
हो जाए पूरे काम,
खाटू वाला लाजवाब,
इसका कोई ना जवाब,
मेरा श्याम लाजवाब,
इसका कोई ना जवाब।
 
हारे को सहारा देता,
भरपूर है,
बाबा की रहमत के,
किस्से मशहूर हैं,
बाबा को मनाले,
ले ले हाथों में गुलाब,
खाटू वाला लाजवाब,
इसका कोई ना जवाब,
मेरा श्याम लाजवाब,
इसका कोई ना जवाब।

दास एक विनु बाबा,
खास आपका,
दिल में है हरदम,
एहसास आपका,
हाथ को पकड़ले,
फिर छोड़े ना साथ,
खाटू वाला लाजवाब,
इसका कोई ना जवाब,
मेरा श्याम लाजवाब,
इसका कोई ना जवाब।

जय श्री श्याम, जब भी हम बाबा श्याम की शरण में जाते हैं हमारा श्याम बाबा हमें बेहिसाब देता है। खाटू वाले की महिमा अनमोल है। जिसका कोई जवाब नहीं है। जब हम भक्तिभाव से डूबकर खाटू नगरी में जाते हैं तो मन खुद-ब-खुद भक्ति में रम जाता है। बाबा श्याम हारे को सहारा देते हैं और उनकी कृपा से हमारे सारे काम सरल हो जाते हैं। हमें बस सच्चे मन से गुलाब चढ़ाना है और बाबा का नाम लेना है। हम श्याम के दास हैं और हमें विश्वास है कि जब बाबा हमारा हाथ पकड़ते हैं तो कभी नहीं छोड़ते हैं। जय श्री श्याम।


Khatuwala Laajwab Iska Koi Naa Jawab Bhajan -Khatuwala Lajwab(खाटूवाला लाजवाब) Official Video | Vinu Gaur | VVIP | New Haryanvi DJ Song 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

 
Singer/Lyrics : Vinu Gaur
Music : VVIP
Video : Shyam Prakriti Khatu
Art : P.K. Soni
 

भक्ति की राह में एक ऐसी शक्ति का आलम है, जो अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाती है और उनकी हर पुकार को अनगिनत रूपों में पूरा करती है। यह विश्वास कि वह शक्ति कभी अपने भक्तों को निराश नहीं करती, बल्कि उनकी हर जरूरत को बेहिसाब देकर संवार देती है, मन को असीम आनंद से भर देता है। खाटू की पवित्र नगरी का आकर्षण ऐसा है कि वहाँ का हर कण भक्तों को अपनी ओर खींचता है, जहाँ भक्ति का रंग इतना गहरा है कि लोग उसमें डूबकर अपने दुख-दर्द भूल जाते हैं। यह भावना कि वह शक्ति हर कार्य को पूर्णता तक पहुँचाती है, भक्तों के दिल में एक अटूट विश्वास जगाती है, जो जीवन की हर चुनौती को पार करने की प्रेरणा देता है।

जब जीवन में हार का डर सताए, तब वही शक्ति सहारा बनकर खड़ी होती है, जो अपने भक्तों को कभी अकेला नहीं छोड़ती। उसकी कृपा के किस्से इतने प्रचलित हैं कि वे हर दिल में आशा का संचार करते हैं। वह शक्ति अपने भक्तों के हाथ थामकर उन्हें हर कठिनाई से पार करवाती है और उनके जीवन को प्रेम व विश्वास के फूलों से सजाती है। भक्त का यह विश्वास कि वह शक्ति सदा उनके साथ है, उनके दिल में एक अनमोल एहसास जगा देता है, जो उन्हें हर पल यह याद दिलाता है कि उनकी हर पुकार सुनी जाएगी और उनका साथ कभी नहीं छूटेगा। यह भावना भक्त को उस शक्ति के और करीब लाती है, जहाँ हर इच्छा पूर्ण होती है और जीवन प्रेममय हो उठता है।

खाटूवाला का प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित है, जिसे श्री खाटू श्याम जी मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर महाभारत के वीर पात्र बर्बरीक को समर्पित है, जिन्हें भगवान श्रीकृष्ण ने कलियुग में श्याम नाम से पूजने का वरदान दिया था। खाटू श्याम जी मंदिर अपनी प्राचीनता, भव्यता और भक्तों की आस्था के कारण अत्यंत प्रसिद्ध है। यहाँ हर साल लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से बाबा श्याम के दर्शन और आशीर्वाद के लिए आते हैं।

खाटूवाला का प्रसिद्ध मंदिर, यानी श्री खाटू श्याम जी मंदिर, मुख्य रूप से महाभारत की महान धार्मिक कथा और बर्बरीक के बलिदान से जुड़ा हुआ है। इस मंदिर की सबसे प्रमुख कथा यह है कि बर्बरीक, जो भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र थे, उन्होंने महाभारत के युद्ध में भाग लेने से पहले भगवान श्रीकृष्ण को अपना शीश (सिर) दान कर दिया था। बर्बरीक ने प्रतिज्ञा की थी कि वे युद्ध में हमेशा हारने वाले पक्ष का साथ देंगे, लेकिन श्रीकृष्ण ने युद्ध की निष्पक्षता और धर्म की रक्षा के लिए उनसे उनका शीश मांगा। बर्बरीक ने सहर्ष अपना शीश दान कर दिया, जिससे श्रीकृष्ण अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्हें वरदान दिया कि कलियुग में वे श्याम नाम से पूजे जाएंगे और हर दुखी, हारे हुए और निराश व्यक्ति का सहारा बनेंगे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url