चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो भजन
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो भजन
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
चूड़ी की शोभा न्यारी चुनड़ की महिमा भारी,
पहराये जो भी मन से अपनाये झुंझनू वाली,
संवरेगी जिंदगानी मां को सजा के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
मंगल हरे अमंगल करने से मिलता है फल,
टल जाती विपदा सारी जीवन है होता उज्जवल,
मां की अमर कहानी जग को सुना के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
करते हो क्यों यो चिंता जितनी हो तेरी क्षमता,
खुश भाव से रिझाना माई लुटाये ममता,
भर देगी झोली खाली झोली फैला के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
चूड़ी की शोभा न्यारी चुनड़ की महिमा भारी,
पहराये जो भी मन से अपनाये झुंझनू वाली,
संवरेगी जिंदगानी मां को सजा के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
मंगल हरे अमंगल करने से मिलता है फल,
टल जाती विपदा सारी जीवन है होता उज्जवल,
मां की अमर कहानी जग को सुना के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
करते हो क्यों यो चिंता जितनी हो तेरी क्षमता,
खुश भाव से रिझाना माई लुटाये ममता,
भर देगी झोली खाली झोली फैला के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो,
चूड़ा चढ़ा के देखो चुनड़ उढ़ा के देखो,
मंगल करेगी मैया मंगल करा के देखो।
Rani sati dadi latest new bhajan# yukibhajan#tseries
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जय श्री दादी जी की, दादी मातारानी को चूड़ा और चुनरी भाव के साथ स्वागत के लिए है। सच्चे मन से माँ का श्रृंगार करें, मातारानी हमारे जीवन की सारी परेशानियों को दूर कर करती है। माँ बहुत दयालु हैं और वे केवल हमारे प्रेम और भाव को देखती हैं। जो भी अपनी क्षमता के अनुसार उन्हें मानता है, माँ उसकी झोली खुशियों से भर देती हैं और हर बिगड़े काम को बना देती हैं।
हम सभी श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान के झुंझुनू में स्थित सती दादी का मंदिर सबसे पवित्र स्थान है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस भव्य मंदिर में कदम रखते ही हमें असीम शांति मिलती है और ऐसा महसूस होता है कि माँ स्वयं वहां विराजमान होकर हम पर अपनी कृपा बरसा रही हैं। झुंझुनू का यह पावन धाम हमारी आस्था का आधार है। यहां से कोई भी कभी खाली हाथ नहीं लौटता है। बोलिए श्री रानी सती दादी की जय।
यह भी देखिए
हम सभी श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान के झुंझुनू में स्थित सती दादी का मंदिर सबसे पवित्र स्थान है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस भव्य मंदिर में कदम रखते ही हमें असीम शांति मिलती है और ऐसा महसूस होता है कि माँ स्वयं वहां विराजमान होकर हम पर अपनी कृपा बरसा रही हैं। झुंझुनू का यह पावन धाम हमारी आस्था का आधार है। यहां से कोई भी कभी खाली हाथ नहीं लौटता है। बोलिए श्री रानी सती दादी की जय।
यह भी देखिए
