मेरे श्याम तू साथ ना छोड़ना दास करे भजन

मेरे श्याम तू साथ ना छोड़ना दास करे अरदास भजन

 
मेरे श्याम तू साथ ना छोड़ना दास करे अरदास भजन

मतलब की इस दुनिया में,
तूने ही दिया सहारा है,
हे श्याम मैं बालक हूँ तेरा,
तू मेरा पालनहारा है।

मुश्किल में भी कब टूटा है,
मेरा तुझसे ये विश्वास,
मेरे श्याम तू साथ न छोड़ना,
दास करे अरदास।

जब जीवन पथ पर भटका मैं,
मुझे तूने राह दिखाई,
तेरे दर पर जब जब आया हूं,
तूने बिगड़ी मेरी बनाई।

तेरी कृपा से मिटा अंधेरा और,
जीवन में हुआ प्रकाश,
मेरे श्याम तू साथ ना छोड़ना,
दास करे अरदास।

तेरी महिमा कैसे गाऊं मैं,
तू तीन लोक का स्वामी,
क्या कष्ट तुझे बतलाऊँ मैं,
बाबा तू अंतर्यामी।

हे कलयुग के राजा मन में,
मेरे सदा रहे तेरा वास,
मेरे श्याम तू साथ ना छोड़ना,
दास करे अरदास

तुझसे यारी करके मैंने,
बस एक सबक है सीखा,
दुनिया का हर रिश्ता नाता,
है तेरे आगे फीका।

कर गर्वित के पतझड़ मन को,
भक्ति का मधुमास,
मेरे श्याम तू साथ ना छोड़ना,
ये दास करे अरदास।

 

दास करे अरदास 2 | Latest Khatu Shyam Ji Bhajan 2026 | Gaurav Govind | Mr Radhey | Brandspro Studios

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
मेरे श्याम सांवरे इस स्वार्थी संसार में जहाँ लोग कदम-कदम पर साथ छोड़ देते हैं वहां केवल आपने ही हमें सहारा दिया है। हम तो आपके चरणों की धूल के समान छोटे से बालक हैं और आप ही हमारे जीवन के एकमात्र आधार और पालनहार हैं। दुनिया के चमक धमक वाले रिश्ते आपके प्रेम और भरोसे के सामने बिल्कुल फीके और अधूरे लगते हैं। हमारी बस यही एक छोटी सी विनती है कि चाहे जीवन में सुख आए या दुख, हमारा साथ कभी मत छोड़ना। हमें आपकी कृपा में ही स्वर्ग सा सुख मिलता है।

​खाटू श्याम जी की महिमा इतनी महान है कि उन्हें कलयुग का सबसे बड़ा सहारा माना जाता है। वे हारे का सहारा और शीश के दानी हैं। इन्होंने भक्तों के कल्याण के लिए अपना सब कुछ दान कर दिया। बाबा दयालु और अंतर्यामी हैं। वे हमारे मन के हर कोने को जानते हैं और बिन मांगे ही हमारी झोली खुशियों से भर देते हैं। उनकी मोरछड़ी के झाड़े में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े दुख के अंधेरे को दूर कर हमारे जीवन को उम्मीद की रोशनी से भर देती है। जय श्री श्याम
 

Song Title: Das Kare Ardas 2
Producer: Shree Khatu Shyam Ji
Lyrics: Gaurav Garvit
Singers: Govind Saxena, Gaurav Garvit, Mr Radhey
Music: Mr Radhey
Label & Copyright: Brandspro Studios


यह भी देखिए

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url